-
पेंशन प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के लिए प्रक्रिया निर्धारित
सागर,। सेवा निवृत्त होने वाले शासकीय सेवको के पेंशन प्रकरणों में हो रहे बिलम्ब को दृष्टिगत रखते हुए आगामी माह के लिए पेंशन प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के लिए प्रक्रिया निर्धारित की गई है। समस्त कार्यालय प्रमुखों निर्धारित प्रक्रिया अनुसार पेंशन प्रकरणों के निराकरण की कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। सभी कार्यालय प्रमुखों को आगामी माह में सेवा निवृत्त होने वाले कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण सेवा निवृत्ति के तीन माह पूर्व भेजना सुनिश्चित करें तथा प्रकरण ऑफलाईन के साथ-साथ ऑनलाईन भी भेजे। सेवा पुस्तिकाओं में वेतन में परिवर्तन होने पर वेतन अनुमोदन संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा से करवाना सुनिश्चित करें। प्रकरणों को ऑनलाईन करने में तकनीकी समस्या आने पर सहायक पेंशन अधिकारी जो आपके कार्यालय द्वारा प्रस्तुत प्रकरण का परीक्षण करेंगे, उनसे संपर्क कर समस्या का समाधान कराए। इसके बाद भी समस्या यथावत रहती है तो एसडी लॉक कर, एसडी नम्बर की जानकारी पेंशन कार्यालय को दें। अपने अधिनरथों को निर्देशित करें कि पेंशन कार्यालय द्वारा दूरभाष पर संपर्क करने पर उनका प्रति उत्तर दे एवं समय पर प्रकरण का निराकरण करें।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!