- जब गिलास में शराब ना हो तो बाएं हाथ से उठाएं; बाइडेन की बात पर मोदी हंसे

जब गिलास में शराब ना हो तो बाएं हाथ से उठाएं; बाइडेन की बात पर मोदी हंसे

वॉशिंगटन। व्हाइट हाउस में स्टेट डिनर के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन की बातचीत के दौरान कई हल्के-फुल्के क्षण भी आए। चूंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रेसीडेंट बाइडन दोनों ही शराब नहीं पीते। ऐसे में टोस्ट रेज के वक्त प्रेसीडेंट बाइडन ने अपने दादा की सलाह को याद किया कि जब गिलास में शराब न हो तो टोस्ट कैसे रेज करें। 

आप शराब नहीं पीते तो बाएं हाथ से ग्लास उठाएं...' स्टेट डिनर में पीएम मोदी  ने बाइडन के साथ किया चीयर्स - pm modi usa visit america joe biden jill biden  state

करीब 400 मेहमानों की मौजूदगी वाले इस हाई प्रोफाइल इवेंट में बोलते हुए बाइडन ने बताया कि उनके दादा एंब्रोस फिनगैन कहा करते थे कि अगर आपको बिना शराब वाली टोस्ट रेज करनी है तो आपको इसे बाएं हाथ से करना चाहिए। वह कहते थे कि आपको लग रहा होगा कि मैं मजाक कर रहा हूं, लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं है। 

state dinner Biden no alcohol toast PM Modi laughing - जब गिलास में शराब ना  हो तो बाएं हाथ से उठाएं; बाइडेन के बोल पर खूब हंसे पीएम मोदी

 अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की इस बात को जैसे ही हिंदी अनुवादक ने सुनाया वहां जोर का ठहाका गूंज उठा। बाइडन ने कहा कि जिल और मैंने पीएम मोदी के साथ शानदार समय बिताया। उन्होंने मोदी को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी यह यात्रा काफी प्रोडक्टिव रही। प्रेसीडेंट बाइडन ने कहा कि आज की रात हम भारत और अमेरिका की दोस्ती का जश्न मना रहे हैं। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति बाइडन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडन का शानदार मेहमाननवाजी के लिए शुक्रिया अदा किया।

यहे भी जानिये ............................


 उन्होंने कहा कि इस शानदार डिनर के लिए मैं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का शुक्रिया अदा करता हूं। मैं फर्स्ट लेडी जिल बाइडन का भी आभारी हूं। कल शाम आपने अपना दरवाजा मेरे लिए खोला, इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस शाम को दोनों देशों के लोगों की मौजूदगी ने खास बना दिया है। यही हमारी सबसे कीमती संपत्ति है। उन्होंने कहा कि यहां मौजूद मेहमान अमेरिका-भारत संबंधों- हमारी ऊर्जा, हमारी गतिशीलता और हमारी क्षमता के बारे में बहुत कुछ दिखाते हैं।
--- 


Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag