- रिहायसी घर का पक्का छज्जा गिरा, बड़ा हादसा टला, खेल रहे बच्चे बाल-बाल बचे

नगर के वार्ड क्रमांक 4 की है घटना
डबरा (बेजोड रत्न)। भितरवार नगर के वार्ड क्रमांक 4 में मंगलवार की सुबह लगभग 8 से 9 बजे के बीच अचानक एक रिहायसी पक्के मकान का 1 मंजिल पर बना छज्जा ऊपर से भरभराकर उस समय गिरा जब मोहल्ले के कुछ बच्चे दरवाजे के बाहर  खेल रहे थे तभी रिमझिम बारिश शुरू हुई तो बच्चे अपने घरों को भाग खड़े हुए और बड़ी घटना घटित होने से बच गई हालांकि छज्जे के गिरे मलबे से घर के बाहर बंधा गाय का बछड़ा गंभीर रूप से घायल हो गया।
घर के दरवाजे के ऊपर पहली मंजिल पर बना छज्जा भरभरा कर गिरा.......
मिली जानकारी के अनुसार भितरवार नगर के वार्ड क्रमांक 4 के निवासी सुघर सिंह रावत पुत्र देवी सिंह रावत का एक रिहायसी घर 1 मंजिला बना हुआ है। घर के दरवाजे के ऊपर पहली मंजिल पर छज्जा बना हुआ था जिस पर एक और पीड़ित का शौचालय बना हुआ है तो दूसरी ओर बाथरूम बना हुआ था जिसका उपयोग संबंधित द्वारा ईंधन के कंडे भरने के रूप में किया जा रहा था। तभी मंगलवार की सुबह करीबन 8 से 9 बजे के बीच अचानक भरभरा कर बाथरूम की साइड वाला छज्जे का हिस्सा भरभरा कर नीचे गिर गया। 
बारिश में अक्सर होते है ऐसे हादसे........
गनीमत रही कि जिस समय भरभरा कर छज्जा गिरा उस समय रिमझिम बारिश होना शुरू हुई थी की बारिश को देख कर घर के बाहर खेल रहे विराज, नैंसी, वर्षा, कलुआ, रघु, यीशु आदि बच्चे बारिश के होते ही अपने अपने घरों को भाग खड़े हुए, वही चंद मिनटों में छज्जा भरभरा कर बाथरूम सहित गिर पड़ा जिससे घर के बाहर बंधा गाय का बछड़ा गंभीर रूप से घायल हो गया। जहां एक और बाहर खेल रहे बच्चे बाल बाल छज्जा गिरने से बच गए तो वही घर के अंदर किराए से रह रही शिवपुरी जिले के बेहगमां गांव की 18 वर्षीय युवती खुशबू पुत्री भवंत सिंह जो कमरे के अंदर सो रही थी जैसे ही कमरे के अंदर की पटियों की सीमेंट झडकर कमरे में गिरना शुरू हुई तो वह भी अपनी जान बचा कर घर से बाहर भागी। 
छज्जा गिरने से पीडित को हुआ बहुत नुकसान........
इस दौरान छज्जा गिरने की घटना की जानकारी लगने के बाद आसपास के लोग एकत्रित हो गए और इसकी सूचना पीड़ित परिवार द्वारा नगर परिषद को दी वही देखा जाए तो छज्जा गिरने से कमरे की छत और कमरे में रखे सामान में भी पीड़ित का काफी नुकसान हुआ है। वहीं घटना के संबंध में आसपास के रहवासियों ने बताया कि जिस समय छज्जा गिरने की घटना घटित हुई उस समय अगर बारिश शुरू न होती तू किसी भी प्रकार की बड़ी घटना घटित हो सकती थी क्योंकि अधिकतर आस पड़ोस के लोग इसी स्थान पर बैठे रहते हैं साथ ही मोहल्ले के बच्चे भी यही खेलते रहते हैं लेकिन गनीमत रही जिस समय घटना घटित हुई उस समय वहां कोई मौजूद नहीं था, नहीं तो एक बड़ा हादसा घटित हो सकता था।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag