- उद्धव गुट के शिव सैनिकों ने BMC अधिकारी पर बरसाए थप्पड़, बाला साहेब की मूर्ती तोड़ने का आरोप

उद्धव गुट के शिव सैनिकों ने BMC अधिकारी पर बरसाए थप्पड़, बाला साहेब की मूर्ती तोड़ने का आरोप

मुंबई। मुंबई में  शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट ने शहर के उपनगर सांताक्रूज के कुछ झुग्गी-झोपड़ी इलाकों में चल रही पानी की समस्या के खिलाफ बृहन्मुंबई नगर निगम दफ्तर के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान मुंबई नगर निकाय  के एक अधिकारी को शिवसेना (उद्धव) सदस्यों ने खींच लिया और थप्पड़ मारे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Leaders of Uddhav Thackeray group attacked BMC engineer case registered  against 15 - BMC इंजीनियर पर टूट पड़ी उद्धव सेना, दफ्तर में जड़े थप्पड़; 15  नेताओं के खिलाफ केस
दरअसल, झुग्गी-झोपड़ी इलाकों में पानी की समस्या को लेकर चर्चा के लिए शिवसेना (उद्धव) के सदस्य वार्ड अधिकारी के केबिन में पहुंचे। वार्ड अधिकारी के सामने ही दूसरे अधिकारी को बुलाया गया, जिसके बाद शिवसैनिकों ने उसे थप्पड़ जड़ दिए। हालांकि, एक पुलिसकर्मी ने तुरंत अधिकारी को अपनी तरफ खींच लिया।

उद्धव गुट के शिव सैनिकों ने BMC अधिकारी पर बरसाए थप्पड़, बाला साहेब की  मूर्ती तोड़ने का आरोप | Uddhav support Shivsena Worker slapped BMC official  in Mumbai | TV9 Bharatvarsh
सूत्रों ने कहा कि अधिकारी ने शिवसैनिकों (उद्धव) के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की बात कही है। जानकारी के मुताबिक,  शिवसेना (उद्धव) गुट के शिवसैनिक भी इस बात से नाराज थे कि कुछ दिन पहले उनके गुट से जुड़ी एक शिवसेना शाखा पर बुलडोजर चला दिया गया था। उनका कहना है कि शाखा में बाला साहेब ठाकरे की फोटो थी। शिवसैनिकों ने इसी का बदला लिया।
बता दें कि बीते दिनों बीएमसी ने उद्धव गुट के बांद्रा स्थित 40 साल पुरानी शिवसेना शाखा पर बुलडोजर चला दिया। उद्धव गुट की तरफ से यह आरोप लगाया जा रहा है कि एकनाथ शिंदे उद्धव गुट पर साजिश के तहत अन्याय कर रहे हैं। यह शिवसेना शाखा बांद्रा स्टेशन (पूर्व) के पास है। 

यहे भी जनिये .......................

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag