- सरकार की सीखो- कमाओ योजना से मप्र में अब युवाओं को खुश करने की बारी

सरकार की सीखो- कमाओ योजना से मप्र में अब युवाओं को खुश करने की बारी

-4 जुलाई से शुरु होंगे पंजीयन, प्र‎शिक्षण के दौरान 8 से 10 हजार रुपये म‎हीना ‎मिलेगा स्टाइपेंड 
भोपाल (ईएमएस)। मध्य प्रदेश में युवाओं के ‎लिए सीखो और कमाओ योजना की शुरुआत मंगलवार 4 जुलाई से हो रही है। इसमें युवाओं को प्र‎शिक्षण के साथ-साथ 8 से 10 हजार रुपये तक स्टाइपेंड भी ‎दिया जाएगा। जानकार बताते हैं ‎कि यह विधानसभा चुनाव से पहले वोट बैंक को पुख्ता करने की कवायद  है, कोई वर्ग नाराज न रह जाए इसके प्रयास निरंतर बने हुए है। सत्ताधारी दल भाजपा योजनाओं के जरिए सीधे राशि खातों में पहुचाने कोई कसर नहीं छोड़ रहा। अब राज्य में युवाओं को लुभाने को शिवराज सरकार ने सीखो और कमाओ योजना के पंजीयन की शुरुआत करने जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने युवाओं को कौशल विकास के साथ ही लर्न एंड अर्न की तर्ज़ पर ऑन जॉब ट्रेनिंग की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना की लागू की है। मुख्यमंत्री मंगलवार चार जुलाई को इस योजना में युवा आवेदकों के पंजीयन की प्रक्रिया की शुरुआत करेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री चौहान भोपाल के रवींद्र भवन में होने वाले कार्यक्रम में युवाओं से संवाद भी करेंगे। सियासी तौर पर पहली बार मतदान करने वाले वोटरों का खासा महत्व है। इनमें अधिकांश वे लोग है जिनकी आयु 18 से 22 वर्ष के बीच है।
Cm shivraj singh chouhan big announcement in Youth Mahapanchayat 8 thousand  rupees month during training know | CM शिवराज सिंह चौहान की बड़ी घोषणा,  युवाओं को इस योजना के तहत मिलेगा 8000
मप्र में एक अनुमान के मुताबिक ऐसे युवाओं की संख्या 40 लाख से उपर हो सकती है, क्योंकि 18 से 21 की आयु के मतदाताओं की संख्या 30 लाख है। इस योजना में 18 से 29 साल तक के युवाओं को लाभार्थी बनाया गया है, स्पष्ट है कि इससे लाभावितों के दायरे में आने वाले युवाओं की संख्या 50 लाख से अधिक होगी। मप्र सरकार द्वारा इस तरह एक तरफ जहां आधी आबादी महिलाओं को लुभाने की कोशिश हो रही है, वही किसानों को सुविधाएं दी जा रही है और अब पढे लिखे युवाओं अपनी और आक‎र्षित ‎किया गया है। इस योजना में युवाओं को उद्योगों के साथ सर्विस सेक्टर में कौशल प्रशिक्षण दिलाते हुए स्टाइपेंड की व्यवस्था की गई है। 
यहे भी जनिये ...................


MP Assembly Elections 2023 CM Shivraj Singh Chauhan 107 Crore 67 Lakh  Scholarship For 3.25 Lakh Girls ANN | Madhya Pradesh की बेटियों के लिए CM  शिवराज का तोहफा, 3.25 लाख बच्चियों
जानकारी के अनुसार युवाओं को नवीनतम तकनीक और प्रक्रिया से व्यावसायिक कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रथम चरण में एक लाख युवाओं को रोज़गारोन्मुखी कौशल में प्रशिक्षित किए जाने का लक्ष्य है। प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को आठ हज़ार से 10 हज़ार रूपये प्रतिमाह स्टाइपेंड प्राप्त होगा। प्रशिक्षण के बाद निर्धारित परीक्षा उत्तीर्ण करने पर अथवा फ़ॉर्मेटिव एसेसमेंट के बाद मध्य प्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोज़गार बोर्ड द्वारा स्टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग का प्रमाण-पत्र दिया जाएगा। इसके लिए योजना से कंपनियों और सर्विस सेक्टर को जोड़ा गया है। इस योजना में देश एवं प्रदेश के ऐसे औद्योगिक एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान पात्र होंगे, जिनके पास पैन और जीएसटी पंजीयन है। अब तक लगभग 10 हज़ार 429 प्रतिष्ठानों को पंजीकृत किया जा चुका है। इनमें 23 अन्य राज्य के प्रतिष्ठान भी शामिल हैं। 
Soon, MP players will win medals in Olympics: Shivraj Singh Chouhan |  Bhopal News - Times of India
प्रत्येक कोर्स के लिए देय स्टाइपेंड का निर्धारण प्रावधानित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के आधार पर किया गया है। इसमें 12वीं या उससे कम कक्षा उत्तीर्ण युवाओं को 8 हज़ार रूपये प्रतिमाह, आईटीआई उत्तीर्ण को 8500, डिप्लोमा उत्तीर्ण को नौ हज़ार तथा स्नातक उत्तीर्ण अथवा इससे उच्च शैक्षणिक योग्यता वाले प्रशिक्षणार्थी युवाओं को 10 हज़ार रूपए प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जाएगा। पोर्टल पर प्रतिष्ठानों द्वारा लगभग 34 हज़ार 690 वेकेन्सी(प्रशिक्षण की सीट) क्रिएट की जा चुकी है। मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना में 18 से 29 वर्ष आयु तक के मध्यप्रदेश के स्थानीय निवासी युवा पात्र हैं, जिनकी शैक्षणिक योग्यता 12वीं, आईटीआई उत्तीर्ण या उससे उच्च है। चयनित युवा छात्र, प्रशिक्षणार्थी कहलाए जाएंगे। 
yuvaportal.mp.gov.in] मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना 2023 (MP Yuva  Kaushal Kamai Yojana) - PM Modi Yojana by Pavan Agrawal

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag