-
मुस्लिम पक्ष की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू, शाम 5 बजे तक फैसला संभव
प्रयागराज । ज्ञानवापी मस्जिद विवाद से जुड़ी मुस्लिम पक्ष की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में बुधवार को चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर की सिंगल बेंच मामले की सुनवाई भी शुरू हो गई है। वाराणसी कोर्ट के एएसआई से सर्वे के आदेश के खिलाफ मस्जिद की इंतजामिया कमेटी की ओर से याचिका दाखिल की गई है। चीफ जस्टिस प्रीतिंकर की सिंगल बेंच सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर मामले में सुनवाई कर रही है।
चीफ जस्टिस कोर्ट रुम में हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन, सौरभ तिवारी और विजय शंकर रस्तोगी मौजूद हैं, जबकि मुस्लिम पक्ष से सीनियर एडवोकेट सैय्यद फरमान अहमद नकवी पक्ष रख रहे हैं। राज्य सरकार की ओर से कोर्ट में यूपी के महाधिवक्ता अजय मिश्र मौजूद हैं। केंद्र की ओर से एडीशनल सॉलीसीटर जनरल भी कोर्ट में मौजूद हैं। हालांकि केंद्र और राज्य सरकार पक्षकार नहीं है, लेकिन मामले के संवेदनशील होने के चलते केंद्र व राज्य के अधिवक्ता मौजूद हैं।
सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्ष की तरफ से तीन आपत्तियां जाहिर की गई है। मुस्लिम पक्ष ने कहा कि एएसआई ने मामले में इतनी तेजी क्यों दिखाई? सर्वे से ज्ञानवापी के मूल स्वरूप को नुकसान हो सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत को कहा था कि मुकदमा सुनने लायक है अथवा नहीं? इससे आगे बढ़कर सर्वे कराने का फैसला दे दिया गया।
हिंदू पक्ष का कहना है कि राम जन्म भूमि में ऐसा सर्वे हुआ था। लेकिन वहां कोई नुकसान किसी तरह का नहीं हुआ। मुस्लिम पक्ष सर्वे से क्यों डर रहा है, सच्चाई सामने आने क्यों नहीं देना चाहता?बता दें कि मंगलवार को तकरीबन 50 मिनट तक सुनवाई हुई थी। हिंदू और मुस्लिम पक्ष ने मेरिट पर बहस करते हुए अपनी-अपनी दलीलें पेश की थीं। बुधवार को मामले में कोर्ट आगे की सुनवाई करेगी। उम्मीद है कि सर्वे को लेकर चीफ जस्टिस कोर्ट में चल रही सुनवाई बुधवार दोपहर तक पूरी होगी। शाम 5:00 बजे से पहले अदालत अपना फैसला भी सुना सकती है। अगर किसी वजह से सुनवाई नहीं पूरी हो पाती है, तब कोर्ट सर्वे पर लगी रोक को आगे बढ़ा देगी।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!