- गीतिका शर्मा खुदकुशी केस कोर्ट के फैसले से भाई हताश

गीतिका शर्मा खुदकुशी केस कोर्ट के फैसले से भाई हताश

नई दिल्ली । एयर होस्टेस गीतिका शर्मा को खुदकुशी करने को उकसाने के मामले में हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा को दिल्ली की एक कोर्ट की ओर से बरी किए जाने के बाद गीतिका के परिजन बेहद दुखी हैं। कोर्ट का फैसला आने के बाद 11 साल से आरोपी को सजा मिलने की आस टूट गई है और परिवार ‘भावनात्मक कष्ट’ का सामना कर रहा है। गीतिका के भाई ने कहा कि इस मामले में सबूतों को लेकर कोई कमी नहीं थी। 

Geetika Sharma Case: बात करने की स्थिति में नहीं, सोचूंगा आगे क्या करना...  कोर्ट के फैसले के बाद गीतिका का भाई - air hostess geetika sharma brother  statement after court judgement on
गीतिका शर्मा के भाई अंकित शर्मा ने कहा कोर्ट का फैसला आने के बाद 66 साल के मेरे पिता बेहद दुखी हैं। उन्होंने कहा कि उनके पास अब आगे केस लड़ने के लिए पैसे नहीं हैं। ऐसे में सरकार को आदेश के खिलाफ अपील दायर करनी चाहिए। सरकार से फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट जाना चाहिए। साथ ही अंकित ने यह भी दावा किया कि उनकी जान को खतरा है। गोपाल कांडा की एमएलडीआर कंपनी में काम करने वाली गीतिका शर्मा करीब 11 साल पहले पांच अगस्त 2012 को दिल्ली के अशोक विहार में अपने घर पर मृत मिली थी।
ये भी जानिए..........
हताश हैं, जान पर खतरे से डरे हुए हैं...', गोपाल कांडा के बरी होने पर क्या  बोले गीतिका के घर वाले - Desperate scared of danger to life what Geetika  sharma family
 चार अगस्त के अपने सुसाइड नोट में गीतिका शर्मा ने कहा था कि वह कांडा और अरुणा चड्ढा की ओर से लगातार किए जा रहे “उत्पीड़न” से तंग आकर खुदकुशी कर रही है। हरियाणा के बेहद प्रभावशाली नेता गोपाल कांडा को उनके खिलाफ केस दर्ज होने के बाद गृह राज्यमंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ गया था। दूसरी ओर, गीतिका शर्मा की खुदकुशी करने के महज छह महीने बाद उनकी मां ने भी आत्महत्या कर ली थी।
गीतिका शर्मा खुदकुशी केसः कोर्ट के फैसले से भाई हताश, कहा अब हमारी जान का  खतरा | Geetika Sharma suicide case brother Shocked and scared for our lives  after Gopal Kanda acquittal |

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag