-
कांग्रेस सेवा दल ने ग्रामपंचायत चरथर में किया ध्वज वंदन
भिण्ड। कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष संदीप मिश्रा के नेतृत्व में भिण्ड विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत चरथर में माह के आखरी रविवार को ग्रामवासियों के बीच पहुंचकर ध्वज वंदन किया गया। राष्ट्रगान के पश्चात देश की मूल भूत समस्याओं और देश की आजादी में रही सेवादल की भूमिका को बताया गया। इस अवसर संदीप मिश्रा ने कहा कांग्रेस सेवा दल, कांग्रेस का अग्रणी संगठन, जिसकी स्थापना 1923 में अंग्रेजों से लड़ने, भारत की सेवा करने और पार्टी की विचारधारा का प्रचार करने के लिए एक अनुशासित शक्ति के रूप में की गई थी। हम आज भी देश की एकता और अखंडता के लिए मजबूती से खड़े हैं। वहीं कांग्रेस प्रवक्ता डा.अनिल भारद्वाज ने कहा देश व प्रदेश में रोजगार व खुशहाली की बयार बहाने का वायदा कर सत्ता में आई भाजपा शासनकाल में आज हालात ये बने हुए कि जनता रोजगार व खुशहाली को तरस चुकी है। प्रदेश की बात करें तो बेरोजगारी के मामले में मध्यप्रदेश देश में अव्वल स्थान पर आ चुका है। भाजपा सरकार प्रदेश में बेरोजगारी और महगाई बढ़ाकर युवाओं का भविष्य बर्बाद करने पर तुली हुई है। इस अवसर पर कामिल खान, सेवादल ब्लॉकअध्यक्ष जवीर खन्ना,ब्रजेश जैन, पिंटू शर्मा,विनोद पंडित चरथर,उमेश शर्मा,गुड्डू भदौरिया,राजू भदौरिया,छोटू उपाध्याय, श्याम सुन्दर मिश्रा,ब्रजकिशोर गौतम,रामचंद्र उपाध्याय,संजय कुमार, भारत प्रजापति, पूरन लाल दीक्षित आदि कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!