- रोबोट के जरिए होगा समुद्र तल मैं खनन

रोबोट के जरिए होगा समुद्र तल मैं खनन

नई दिल्ली । जमीन और आसमान के बाद, अब समुद्र का नंबर आ गया है।समुद्र तल पर जाकर अब खनिज और धातुओं का उत्खनन होगा। बड़े पैमाने पर समुद्र के अंदर से कीमती धातुओं का उत्खनन करने के लिए अब रोबोट का इस्तेमाल किया जाने वाला है। वैज्ञानिकों ने अंडर वाटर रोबोट यूरेका हाईटेक मॉडल को विकसित किया है। समुद्र के गहरे तल में जाकर वह खनन करेगा।
12 robots that could make (or break) the oceans | World Economic Forum

समुद्र के खनन कार्यों की विशेषज्ञ  कंपनी इंपॉसिबल मेटल्स के सह निर्माता रेनी ग्रोगन का मानना है, कि कंपनी द्वारा निर्मित प्रोटोटाइप रोबोट, यूरेका गहरे समुद्र में जाकर खनन का बेहतर विकल्प साबित होगा। पानी के भीतर जाकर बिना हलचल किए, अपनी चिमटी जैसी भुजाओं के माध्यम से मूल्यवान धातुओं की पहचान करने और उन्हें समुद्र तल से बाहर निकालकर लाने के काम में यह रोबोट काफी मददगार साबित होंगे।
ये भी जानिए..................
Stanford Creates "Robotic Mermaid" To Help With Deep Sea Exploration Kids  News Article

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag