मुरैना । विगत दिवस मोर्हम के पावन अवसर पर मुसलिम भाईयों के बीच पहुंच कर ताजियों की सेहराबंदी कार्यक्रमों मे षामिल होकर नगर एवं देष दुनिया में अमन चैन की दुआ की।इस पावन अवसर पर मुसलिम भाईयों ने अध्यक्ष अखिल माहेष्वरी को ा्सेहरा बांधकर अभिन्दन किया गया। दिनांक 29.07.2023 षनिवार को समुचे नगर मे ताजियों को लेकर मोर्हम का सौहर्दपूर्ण माहौल में जुलूस निकाला गया जौरा नगर में विभिन्न स्थानों पर इस ताजियों के जुलूस का सभी आमजन ने स्वागत सत्कार किया।
अध्यक्ष अखिल माहेष्वरी के निज निवास से ताजियों के जुलूस के गुजर ने पर अध्यक्ष माहेष्वरी ने अपने परिवार एवं पार्शदगण व साथियों सहित जुलूस में षामिल सभी महिला, पुरूश वच्चों का हार्दिक वन्दन अभिनंदन स्वागत सत्कार किया। इस मौके पर उनके साथ पार्शदगण विनोद रावत (वन्टी), श्रीमती सुनीता पंजाव जाटव, श्रीमती षायरा इस्ताक खान, षिव दयाल गौड, कदम सिंह कुषवाह, सुरक्षा दमोदर जाटव, श्रीमती पिंकी नरेष प्रजापति, आदि पार्शदगण उपस्थित रहे। अजय सिंह गौर (मोनू), दिनेष सिंह सिकरवार, विमल षर्मा, अंकित वाथम, अनूप षर्मा, रवि वाथम, राज कुमार मंगल, आषीश गर्ग (सोनू आजाद) राजपाल रावत, महेष सविता, रवि वाथम, सतीष वाथम, अमन वाथम, रोविन सविता, आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।
ये भी जानिए...........