- लाखों-करोड़ों खूबसूरती निखारने में फूंक देती है ये महिला

लाखों-करोड़ों खूबसूरती निखारने में फूंक देती है ये महिला

-सर्जरी करवाकर  बन चुकी है आधी प्लास्टिक 
न्यूयॉर्क । अमेरिका की 29 साल की लीला ग्रिफिन अपने पति के लाखों-करोड़ों रुपये सिर्फ अपनी खूबसूरती निखारने में फूंक देती है। वो इसे सोशल मीडिया पर फ्लॉन्ट भी करती है। लीला के पति 53 साल के ब्रूस हैं। कपल के बीच 25 साल का अंतर हैं और लीला की कोशिश रहती है कि वो हमेशा अप टु द मार्क दिखाई दें। इसके लिए उन्होंने अपने शरीर के ज्यादातर हिस्सों की सर्जरी करा रखी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक लीला गिफिन एक मां भी हैं, फिर भी वो चाहती हैं कि वो हमेशा सुंदर और अपीलिंग दिखाई दें। महिला खुद बताती है कि वो अपने होठों और बट की सर्जरी के लिए करीब 8 लाख रुपये खर्च कर चुकी हैं। 
बूढ़ा पति कमाता है पैसे, सब सर्जरी पर लुटा देती है 29 साल की बीवी! बन चुकी  है आधी प्लास्टिक ... - Wife spend old husbands money on plastic surgery to  look
टिकटॉक पर पोस्ट किए गए अपने वीडियो में उसने खुद बताया है कि वो अपने पति से इन चीज़ों के पैसे निकलवा लेती है और उसे कभी भी इस प्रोसीज़र का खर्च नहीं बताती।दिलचस्प ये है कि पति ब्रूस को भी इससे कोई दिक्कत नहीं है। महिला की इस लाइफस्टाइल और कपल के बीच का एज गैप देखकर लोग हमेशा उसे गोल्ड डिगर ही कहते हैं लेकिन लीला का कहना है कि उसे इससे फर्क नहीं पड़ता। उसे अपने पति की कमाई खर्च करने पर कोई अफसोस नहीं बल्कि गर्व होता है। 
ये भी जानिए................. 
Page-2 - बूढ़ा पति कमाता है पैसे, सब सर्जरी पर लुटा देती है 29 साल की बीवी!  बन चुकी है आधी प्लास्टिक ... - Wife spend old husbands money on plastic  surgery
ब्रूस का भी कहना है कि वो कुछ भी कर ले, उसे वैसी ही लगती है और उसे सिर्फ ये अच्छा लगता है कि वो खुश है।लीला ने अपने शरीर के ज्यादातर हिस्सों की सर्जरी कराकर उसे बदला हुआ है। भले ही लोग उसे फेक या प्लास्टिक कहें लेकिन उसके पति को दिक्कत नहीं है। उसका कहना है कि वो जिसमें खुश है, वो कर सकती है। उसने टमी टक सर्जरी कराकर अपने फिगर को भी बेहतर किया है। इसमें उसके बुजुर्ग पति का भी उसे पूरा साथ मिलता है। 
बूढ़ा पति कमाता है पैसे, सब सर्जरी पर लुटा देती है 29 साल की बीवी! बन चुकी  है आधी प्लास्टिक ... - Wife spend old husbands money on plastic surgery to  look

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag