- जुकरबर्ग के साथ ‘केज-फाइट’ से पहले सर्जरी कराने की मस्क ने दी जानकारी

जुकरबर्ग के साथ ‘केज-फाइट’ से पहले सर्जरी कराने की मस्क ने दी जानकारी

न्यूयॉर्क । ‘एक्स’ के मालिक एलन मस्क ने केज-फाइट से पहले सर्जरी कराने की जानकारी दी है। एलन ने कहा कि उन्हें मेटा के सह-संस्थापक मार्क जुकरबर्ग के साथ प्रस्तावित ‘केज-फाइट’ (पिंजरे में होने वाले मुकाबले) से पहले सर्जरी कराने की जरूरत पड़ सकती है। बता दें ‎कि प्रौद्योगिकी क्षेत्र में दुनिया के सबसे अमीर कारोबारियों में शुमार एलन मस्क और जुकरबर्ग ने संभावित व्यक्तिगत मुकाबले पर जून में सहमति दी थी। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह मुकाबला वास्तव में होगा, लेकिन दोनों कारोबारी सोशल मीडिया मंच के जरिए इस ‘केज-मैच’ को लेकर लोगों की दिलचस्पी को बढ़ा रहे हैं। हालां‎कि मस्क ने रविवार को कहा था कि जुकरबर्ग के साथ उनके संभावित व्यक्तिगत मुकाबले का सीधा प्रसारण सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर होगा। 
ये भी जानिए................. 
जुकरबर्ग के साथ पिंजरे की लड़ाई से पहले, एलोन मस्क का कहना है कि उन्हें  गर्दन और पीठ की सर्जरी करानी पड़ सकती है - इंडिया टुडे

वहीं, मेटा के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग ने मस्क के साथ प्रस्तावित ‘केज-फाइट’ के बारे में बताने के लिए सोमवार को ‘थ्रेड्स’ का सहारा लिया। बाद में मस्क ने कहा कि एक पूर्व निर्धारित एमआरआई तथा सर्जरी की आशंका को देखते हुए इस लड़ाई की तारीख अभी तय नहीं है। उन्होंने रविवार रात को कहा ‎कि मुझे अपनी गर्दन और पीठ के ऊपरी हिस्से का एमआरआई कराना है। बता दें ‎कि मस्क और जुकरबर्ग के बीच मुकाबले की बातें तब शुरू हुईं, जब एक्स का स्वामित्व रखने वाले मस्क ने ‘थ्रेड्स’ नाम से ट्विटर का एक नया प्रतिद्वंद्वी उतारने संबंधी मेटा के ट्वीट का जवाब दिया था। 
जुकरबर्ग के साथ 'केज-फाइट' से पहले करानी पड़ सकती है सर्जरी : Elon Musk -  Amrit Vichar

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag