- भारतीयों ने करोडों खर्च कर दिए ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट और कॉस्‍मेटिक्‍स पर

भारतीयों ने करोडों खर्च कर दिए ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट और कॉस्‍मेटिक्‍स पर

-मात्र 6 महीने में खर्च कर डाले 5 हजार करोड़
नई दिल्‍ली। बीते सालों में एक ओर दुनिया महामारी से उबरने और महंगाई से जूझने में जुटी है तो दूसरी ओर भारतीयों ने हजारों करोड़ ऐसे प्रोडक्‍ट पर खर्च कर दिए जिसे आम आदमी अपने महीने की लिस्‍ट में शामिल भी नहीं करता है। कंतार वर्ल्‍डपैनल ने एक स्‍टडी में इसका खुलासा किया है। इस स्‍टडी में कहा गया है कि भारतीय लोगों ने बीते 6 महीने में मोबाइल और कार के बजाए ऐसी चीज पर हजारों करोड़ रुपये खर्च किए हैं, जिसे आम आदमी जरूरी भी नहीं समझता है।
Last Six Months Indians Spent Over Rupees 5000 Crore On Cosmetics Says A  Study | Cosmetics Sale: ये क्या? सजने-संवरने पर भारतीयों ने खर्च कर दिए  इतने हजार करोड़, आंकड़ा चौंका देगा

 यह चीज और कुछ नहीं, बल्कि ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट और कॉस्‍मेटिक्‍स हैं। वह भी लाख या करोड़ के नहीं, बल्कि पूरे 5 हजार करोड़ रुपये के हैं। महत्‍वपूर्ण बात ये है कि यह आंकड़ा पूरे देश का नहीं, बल्कि दिल्‍ली-मुंबई जैसे टॉप 10 शहरों का ही है। इन शहरों में 6 महीने के दौरान 10 करोड़ से ज्‍यादा कॉस्‍मेटिक प्रोडक्‍ट बेचे गए हैं। इसमें लिपस्टिक, नेल पॉलिश और आई लाइनर जैसे प्रोडक्‍ट शामिल हैं। इस दौरान कुल 5 हजार करोड़ रुपये खर्च किए गए, जिसमें से 40 फीसदी प्रोडक्‍ट ऑनलाइन खरीदे गए हैं। 
 लिपस्टिक, नेल पॉलिश पर उड़ाए 5000 करोड़ रुपये, भारतीयों ने 6 महीने में जमकर  खरीदे ब्यूटी प्रोडक्ट्स - Indians spent 5000 crore rupees on cosmetics in  last six months says ...


रिपोर्ट्स के मुताबिक यह खरीदारी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से की गई है। ऑफिस जाने वाली महिलाओं ने अन्‍य खरीदारों की तुलना में 1.6 गुना ज्‍यादा पैसे कॉस्‍मेटिक्‍स पर खर्च किए हैं। वल्ड्रपेनल डिवीजन के एमडी रामकृष्‍णन का कहना है कि जैसे-जैसे महिलाएं जॉब पर लौट रही हैं, कॉस्‍मेटिक की खपत और खरीदारी भी बढ़ती जा रही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इंडियंस ने कलर कॉस्‍मेटिक्‍स पर खर्चा लगातार बढ़ता ता रहा है। बीते 6 महीने में कलर कॉस्‍मेटिक्‍स पर औसतन 1,214 रुपये खर्च किए गए हैं। इसमें भी लिप प्रोडक्‍ट की हिस्‍सेदारी 38 फीसदी है। इसके बाद नंबर आता है नेल पॉलिश जैसे प्रोडक्‍ट का, जो बताता है कि भारतीय अपने ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट को लेकर काफी विविधता अपना रहे हैं। 
 
ये भी जानिए..................
Side effect of ending work from home! 5000 crores spent on beautification  in just 6 months, full details| वर्क फ्रॉम होम खत्म होने का साइड इफेक्ट!  सिर्फ 6 महीने में सजने-संवरने पर

रेनी कॉस्‍मेटिक्‍स के फाउंडर आशुतोष वलानी का कहना है कि अब नए-नए ब्रांड के प्रोडक्‍ट मार्केट में आ रहे और लोग भी इन्‍हें हाथों हाथ ले रहे हैं। प्रोडक्‍ट की खरीद बढ़ाने में सोशल मीडिया काफी मददगार साबित हो रहा है और ज्‍यादातर प्रोडक्‍ट ऑनलाइन ही मंगाए जा रहे हैं।रिपोर्ट में कहा गया है कि लोग अब पारंपरिक प्रोडक्‍ट को छोड़कर अलग तरीके के ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट भी पसंद कर रहे हैं। पारंपरिक प्रोडक्‍ट जैसे काजल, लिपस्टिक के अलावा प्राइमर, आई शैडो और कॉन्‍क्‍लीयर जैसे प्रोडक्‍ट भी अब लोगों की पसंद में शामिल हो रहे हैं।
Indians spent Rs 5000 crore on cosmetics in last six months | Cosmetics  Product Sale: भारतीयों ने लाली-ल‍िप‍िस्‍ट‍िक पर खर्च क‍िए इतने हजार करोड़,  आप भी रह जाएंगे हैरान | Hindi News ...

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag