- कमल नाथ के नाम पर ठगने वाले को बेंगलुरु ले गई पुलिस

20 से ज्यादा कांग्रेस नेताओं से रुपये मांगे थे ठगोरे ने
 भोपाल । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के नाम पर लोगों को ठगने वाले बदमाश ठगोरे तनिष्क छाजेड़ को बेंगलुरु पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है। बताया जा रहा है कि कमलनाथ के नाम पर ठगोरे ने 20 से ज्यादा कांग्रेस नेताओं से रुपये मांगे थे। उस पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद तेजस्वी सूर्या के नाम पर गुजरात में भाजपा नेता से पांच लाख रुपये लेने का भी आरोप है। उसने राजस्थान के गृहमंत्री, महाराष्ट्र मुख्यमंत्री बिहार मुख्यमंत्री और आप सांसद संजय सिंह के नाम पर भी फोन लगाकर रुपये मांगे। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। 
ये भी जानिए..................

Bhopal कमलनाथ के नाम पर ठगी करने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार कई सीएम से लेकर  दिग्गज नेताओं से मांगे थे रुपए - mastermind who looted lakhs from BJP  Congress leaders was ...
भोपाल के कांग्रेस नेता गोविंद गोयल ने इस मामले में आरोपितों को बुलाकर गिरफ्तार करवाया था। उन्होंने पूछताछ में तनिष्क छाजेड़ का नाम लिया था, जो फरार चल रहा था। जिसे करीब तीन दिन पहले गिरफ्तार किया गया था। उधर, बेंगलुरु पुलिस को भी इसी तरह के मामले में उसकी तलाश थी। बुधवार को राजधानी पहुंची पुलिस उसे गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है। वहां से कार्रवाई पूरी होने के बाद भोपाल पुलिस आरोपित को रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ करेगी। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि पिछले महीने आरोपित ने अपने साथियों के साथ पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ का मोबाइल नंबर इस्तेमाल कर कांग्रेस नेताओं से रुपये की वसूली की कोशिश की थी।
कमलनाथ के नाम पर ठगी करने वाला मास्टरमाइंड था बेहद शातिर, महाराष्ट्र, बिहार  के CM के नाम पर लगाता था फोन - mastermind arrested cheated in name of kamal  nath, mp news

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag