- एकदिवसीय में अब भी कही पीछे हैं सूर्यकुमार

एकदिवसीय में अब भी कही पीछे हैं सूर्यकुमार

मुम्बई। टीम इंडिया के आक्रामक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 में अपनी आक्रमक पारी से एक बार फिर अपने को साबित किया है। सूर्या बेशक टी20 प्रारुप में शीर्ष पर पहुंच गये हैं पर एकदिवसीय में वह अभी भी काफी पीछे हैं। इसी कारण एकदिवसीय विश्वकप में भी उनको जगह मिलने की बेहद कम संभावनाएं हैं। 

ODI में मेरे आंकड़े हद से ज्यादा खराब, स्वीकार करने में कोई शर्म नहीं',  Suryakumar Yadav का बड़ा बयान - IND vs WI T20 Series Suryakumar Yadav talks  about his ODI Form
सूर्या को साल 2021 में एकदिवसीय क्रिकेट में अवसर मिला था। तभी से वह एकदिवसीय के कुल 26 मुकाबलों में मात्र 24.3 के  औसत से 511 रन बना पाये हैं। एकदिवसीय में उनके नाम केवल दो ही अर्धशतक हैं। इस साल एकदिवसीय में अब तक दस मैचों में वह मात्र 127 रन बना पाये हैं। वहीं कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा ओर टीम उन्हें अवसर दे रही है ताकि वह टी20 की तरह एकदिवसीय में भी सफल हो सकें। 
ये भी जानिए...................
क्रिकेटर ऑफ द ईयर: सूर्यकुमार यादव के 'तेज' ने 2022 में अच्छे-अच्छों को कर  दिया फेल - Suryakumar yadav cricketer of the year 2022 india t20  performance stats and strike rate tspo - AajTak
कोच राहुल और कप्तान रोहित ने भी सूर्यकुमार को एकदिवसीय में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए टिककर खेलने को कहा है। उन्हें कहा गया है कि कम से कम 45-50 गेंद खेलें। सूर्यकुमार ने स्वयं इस बात का खुलासा किया है। सूर्यकुमार ने कहा,‘रोहित और राहुल ने मुझे कहा कि इस प्रारूप में मैं ज्यादा नहीं खेलता हूं तो आपको इसमें ज्यादा खेलना चाहिए और इसके बारे में सोचना चाहिए। अगर आप अंतिम 10-15 ओवर में बल्लेबाजी कर रहे हो तो सोचो कि आप टीम के लिए क्या कर सकते हो। हम तुमसे सिर्फ यही चाहते हैं कि 45-50 गेंद खेलो, अगर आपको 15-18 ओवर तक बल्लेबाजी करने को मिल रहा है तो अपना नैसर्गिक खेल खेल सकते हैं।
Suryakumar Yadav breaks Mohammad Rizwan s record of Most t20i Sixes in a  Calendar year - सूर्यकुमार यादव ने छक्कों की बारिश से बना दिया वर्ल्ड  रिकॉर्ड, पाकिस्तानी ओपनर छूटा पीछे

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag