- बाबर के बचाव में उतरे इंजमाम

बाबर के बचाव में उतरे इंजमाम

तीनो प्रारुप में एक ही कप्तान होना सही 
कराची । पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की चयन समिति के प्रमुख इंजमाम-उल-हक ने कप्तान बाबर आजम की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा है कि वह निरंतर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हाल में घरेलू सीरीज में आजम की कप्तानी की कड़ी आलोचना हुई थी पर इंजमाम ने उनका जमकर बचाव किया है। तीन साल पहले दिसंबर 2020 में बाबर को सभी प्रारूपों में पाकिस्तान का कप्तान बनाया किया गया था। उसके बाद से ही उनका खेल बेहतर होता गया है। 
विराट कोहली बनाम बाबर आजम: इंजमाम-उल-हक पाकिस्तान के कप्तान से प्रभावित  नहीं, जानिए क्यों | क्रिकेट समाचार | जी नेवस
इंजमाम-उल-हक ने कहा कि सभी प्रारूपों में एक ही कप्तान होना चाहिए जिससे पता चल सके कि मैचों के लिए किन खिलाड़ियों को रखना चाहिये। उन्होंने कहा, देखिए, कप्तानी में बहुत सारे बदलाव अच्छे नहीं हैं। मुझे लगता है कि बाबर शानदार कप्तानी कर रहे हैं और जब मैं पहले मुख्य चयनकर्ता था, तब सरफराज अहमद तीनों प्रारूपों के कप्तान नहीं थे 

ये भी जानिए...................
पाकिस्तानी कप्तान अपने ही बोर्ड के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं': बाबर बनाम  पीसीबी पर लतीफ | क्रिकेट - हिंदुस्तान टाइम्स
पर बाद में वह तीनों प्रारूपों के कप्तान बन गए। इसलिए मेरा मानना है कि अगर वह तीनों प्रारुप में खेलता है तो तीनों प्रारुपों का एक ही कप्तान होना चाहिए। जिससे उसे पता होना चाहिए कि उसे अपने खिलाड़ियों को कैसे आगे ले जाना है। लेकिन, यह कप्तानी मेरे अधिकार क्षेत्र में नहीं आती है। आजम अपने आगामी कार्यभार में अफगानिस्तान और एशिया कप के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में पाकिस्तान टीम का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं। 

इंजमाम उल हक ने बाबर को बताया कोहली से बेहतर बल्लेबाज, बताई ये वजह | Inzamam  ul Haq told Babar better batsman than Kohli explains reason - Hindi MyKhel

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag