-
वोट बैंक साधने की तैयारी, ममता सरकार ने बढ़ाया इमामों और पंडितों का भत्ता
कोलकाता । पश्चिम बंगाल में इन दिनों वोट बैंक साधने की तैयारी हो रही है। ममता सरकार ने हाल ही में इमामों तथा पंडितों का भता बढ़ाने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनके भत्ते में 500 रुपये प्रति महीने की वृद्धि की है। वहीं ममता ने केंद्र सरकार पर यह भी आरोप लगाया कि फंड ना मिलने की वजह से वह उतना कुछ नहीं कर पा रही हैं जितना करना चाहती हैं। उन्होंने कहा, हमारी क्षमता सीमित है। इसलिए फिलहाल 500 रुपये बढ़ाने का फैसला किया गया है। सीएम बनर्जी ने कहा, जब तक मैं जिंदा हूं और मेरी पार्टी है तब तक सभी समुदायों के लिए काम करती रहूंगी।
आप कभी मत सोचिएगा कि मैं भूल गई हूं। इधर पलटवार करते हुए भाजपा ने ममता बनर्जी की सरकार पर आरोप लगाया है कि पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी पार्टी लोगों को रोजगार नहीं दे पा रही है इसीलिए गुमराह करने के लिए ये सब हथकंडे अपना रही है। भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने कहा, टीएमसी सरकार उद्योगों को लाने और रोजगार देने में विफल रही है। अब ममता बनर्जी ऐसे वादे कर रही हैं जो कि सांप्रदायिक तनाव को जन्म दे सकते हैं।
यहां गौरतलब है कि 2021 के आंकड़ों के मुताबिक पश्चिम बंगाल में कुल 10.19 करोड़ लोग हैं। 2011 की जनगणना के मुताबिक यहां हिंदू आबादी 70.54 फीसदी और मुस्लिम आबादी 27.01 फीसदी थी। जबकि इसी महीने की शुरुआत में ममता बनर्जी ने विधानसभा में कहा था कि वह खारेजी मदरसों के इन्फ्रास्ट्रक्चर को सुधारने के लिए जानकारों की एक कमेटी बनाएंगी। ये मदरसे अपना सिलेबस फॉलो करते हैं। इसके अलावा इन्हें मुस्लिम चैरिटी संस्थानों से फंडिंग मिलती है। विपक्षी दलों का कहना है कि लोकसभा चुनाव से पहले मुसलमानों को लुभाने के लिए ये ऐलान किए जा रहे हैं।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!