-
पाकिस्तानी आर्मी ने ही मार गिराए एलओसी पार करने वाले दो घुसपैठिये
जम्मू । पहली बार ऐसा हुआ है कि पाकिस्तानी आर्मी ने ही दो घुसपैठियों को एलओसी पर मार गिराया है। यह घटना उस समय घटी जब भारतीय सेना ने घुसपैठियों को देखकर मोर्चा संभाला तो वे वापस पाकिस्तान की ओर भागने लगे। इसके बाद वह पाक सेना की गोली का शिकार हो गए। इस घटना के बाद जब सुरक्षाबलों ने इलाके की तलाशी ली तो उन्हें भारी मात्रा में अवैध हथियार भी मिले। हालांकि सेना के ऑपरेशन ऑल आउट को एक बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों की मुस्तैदी के कारण जम्मू-कश्मीर के बालाकोट सेक्टर में दो आतंकी ढेर हो गए हैं। दरअसल, सीमा पर पिछले कुछ दिनों में घुसपैठ की वारदातों में बढ़ोतरी देखी गई है। इसके बाद सेना ने भी अपनी मुस्तैदी बढ़ा दी है।
खुफिया इनपुट मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने निगरानी ग्रिड को अलर्ट पर रख दिया। जानकारी के अनुसार 21 अगस्त की सुबह अचानक सेना के जवानों ने दो आतंकियों को बालाकोट सेक्टर के हमीरपुर इलाके में सीमा पार करते देखा। दोनों दहशतगर्द खराब मौसम, घने कोहरे, घने पत्ते और उबड़-खाबड़ क्षेत्र का फायदा उठाना चाहते थे। जैसे ही आतंकी सीमा के करीब पहुंचे, उन्हें चेतावनी दी गई। इसके बाद भी जब आतंकियों ने आगे बढ़ना जारी रखा तो उन पर गोलीबारी की गई। अचानक हुई सुरक्षाबलों की फायरिंग से आतंकी घबरा गए और वापस भागने की कोशिश करने लगे।
इसके बाद मौसम सुधार होने और विजिबिलिटी ठीक होने के बाद दोपहर में तलाशी अभियान चलाया गया। जांच के दौरान एलओसी की तरफ जाने वाले ब्ल्ड के निशानों का भी पता लगाया गया। खुफिया जानकारी के मुताबिक घुसपैठ का प्रयास करने वाले आतंकी अपने ही सैनिकों की गोलीबारी में घायल हो गए। हालांकि, दोनों किसी तरह एलओसी से वापस पाकिस्तान की तरफ जाने में कामयाब हो गए। लेकिन बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद चलाए गए तलाशी अभियान में एक एके 47 राइफल, दो मैगजीन, 30 राउंड, दो ग्रेनेड और पाकिस्तानी दवाएं बरामद हुईं हैं।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!