- परिवर्तन यात्रा में की घोषणा, सरकार आने पर मुफ्त में देंगे गैस सिलेंडर

परिवर्तन यात्रा में की घोषणा, सरकार आने पर मुफ्त में देंगे गैस सिलेंडर

-इनेलो नेता अभय चौटाला ने ह‎रियाणा के ‎मतदाताओं को दिलाया भरोसा
यमुनानगर । इनेलो नेता अभय चौटाला ने ह‎रियाणा की जनता को भरोसा ‎दिलाया है ‎कि य‎दि उनकी सरकार आती है तो गैस ‎सिलेंडर मुफ्त में ‎दिया जाएगा। इस समय इलेनो द्वारा परिवर्तन यात्रा ‎निकाली जा रही है, ‎जिसका आज जिले के साबेपुर में पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस यात्रा के दौरान आज अभय चैटाला ने कहा कि इनेलो के सत्ता में आते ही हरियाणा के हर आदमी को राहत मिलेगी और मूलभूत सुविधाए भी उन्हें प्रदान की जाएंगी। उन्होंने कहा कि 25 सितंबर को वह चौधरी देवी लाल की जयंती पर एक बड़ी घोषणा भी करेंगे, जो हरियाणा के आम नागरिकों के लिए लाभदायक होगी।
Up News:जनता को मुफ्त गैस सिलेंडर देगी योगी सरकार, सीधे खाते में जाएंगे 914  रुपये - Up Government To Give 914 Rupees For Lpg Cylinder. - Amar Ujala  Hindi News Live

 इस दौरान अभय चौटाला ने भाजपा को लेकर कहा कि इस बार वह हरियाणा में अपना खाता भी नहीं खोल पाएगी। यही नहीं उन्होंने कहा कि यात्रा का हर तरफ स्वागत हो रहा है। जगह जगह स्टाल लग रहे हैं, जिससे यात्रा में आने वाले लोगों को खाने पीने की भी समस्या नहीं हो रही है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इनेलो की सत्ता में आते ही वह हरियाणा की जनता पर जो भार दूसरी सरकारों ने दिया है, उससे राहत दिलवाएंगे। 
Up News:जनता को मुफ्त गैस सिलेंडर देगी योगी सरकार, सीधे खाते में जाएंगे 914  रुपये - Up Government To Give 914 Rupees For Lpg Cylinder. - Amar Ujala  Hindi News Live


प‎रिवर्तन यात्रा के दौरान अभय चौटाला ने छह घोषणाएं भी की। हालां‎कि कुछ घोषणाओं को अभय चौटाला ने 25 सिंतबर को होने वाली देवी लाल की जयंती पर जनता के सामने रखने की बात कही है। उन्होंने वादा किया है कि सत्ता में आते ही कुछ घोषणाओ को तो पहली कलम से ही पूरा कर दिया जाएगा। जबकि कुछ को पूरा करने में समय लगेगा, लेकिन उन्हें भी पूरा करने में कोई कसर नहीं छोडेंगे। अभय चौटाला ने घोषणाएं गिनवाते हुए कहा कि पहली घोषणा में वह गैस सिलेंडर को मुफ्त में करेंगे। जिससे पूरी रसोई का बजट बिगड़ा हुआ है। रसोई के लिए 1100 रू भत्ता भी ग्रहणियों को दिया जाएगा। औरतों को कीर्तन करने के लिए आधुनिक ठंग से सत्संग घर बनाएं जाएंगे।
ये भी जानिए...........
Up News:जनता को मुफ्त गैस सिलेंडर देगी योगी सरकार, सीधे खाते में जाएंगे 914  रुपये - Up Government To Give 914 Rupees For Lpg Cylinder. - Amar Ujala  Hindi News Live
इसके अलावा इनेलो नेता कहा कि हर घर में बेराजगारों को नौकरी देने का काम भी इनेलो सरकार करेगी। जिन्हें नौकरी नहीं मिल पाएगी उन्हें बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। पीले कार्ड को लेकर जिस समस्या से लोग परेशान हो रहे हैं, उनके लिए भी इनेलों सरकार पीले कार्ड तो बनाएगी ही साथ ही गरीब लोगों के लिए आवास योजना के तहत 100- 100 गज के प्लाट देकर गरीबों को पक्की छत देने का भी काम किया जाएगा। जबकि घरों के बाहर जो बिजली के मीटर लगे हैं उनसे भी लोगों को काफी परेशानी होती है। ऐसे में इन बिजली के मीटरों को घर के अंदर लगाने के बाद हर घर का बिजली का बिल महज 500 रूपये ही आएगा। 
Up News:जनता को मुफ्त गैस सिलेंडर देगी योगी सरकार, सीधे खाते में जाएंगे 914  रुपये - Up Government To Give 914 Rupees For Lpg Cylinder. - Amar Ujala  Hindi News Live

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag