- पीएम मोदी को राखी बांधने की तैयारी कर रही हैं पाकिस्तानी मूल की बहन

पीएम मोदी को राखी बांधने की तैयारी कर रही हैं पाकिस्तानी मूल की बहन

नई दिल्ली। इस बार पाकिस्तानी मूल की कमर मोहसिन शेख फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी बांधने की तैयारी कर रही हैं। जानकारी के अनुसार वह इस साल पीएम मोदी के साथ साथ रक्षाबंधन मनाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने बताया है कि कोविड-19 के कहर के कारण तीन साल बाद व्यक्तिगत रूप से पीएम मोदी को राखी बांधने जा रही हैं।

cgimpact.org | ख़बर बोलती है... | PM मोदी को राखी बांधने तैयार हैं उनकी पाकिस्तानी  मूल की बहन… देंगी यह खास तोहफा… August 22, 2023

 इतना ही नहीं उन्होंने खास तोहफा भी तैयार किया है। बता दें ‎कि शेख शादी के बाद पाकिस्तान से भारत शिफ्ट हो गई थीं। मी‎डिया से बातचीत में शेख ने कहा, इस बार मैंने खुद राखी बनाई है। मैं उन्हें (पीएम मोदी) को कृषि से जुड़ी किताब भी पढ़ने के लिए दूंगी, क्योंकि वह पढ़ने के बहुत शौकीन हैं। बीते तीन सालों से मैं कोविड-19 के कारण नहीं जा पा रही थी, लेकिन इस बार मैं व्यक्तिगत रूप से उनसे मुलाकात करूंगी।
ये भी जानिए...........
PM Modi's Pakistani Sister To Visit Delhi To Tie Him 'Rakhi' On Raksha  Bandhan
उन्होंने बताया ‎कि मैंने खासतौर से उनके लिए लाल रंग की राखी बनाई है। लाल रंग शक्ति का प्रतीक है। पहले मैंने प्राथना की थी कि वह गुजरात के मुख्यमंत्री बनें और वह बन गए। जब भी मैंने उन्हें राखी बांधी, तब तब मैं उन्हें प्रधानमंत्री बनते देखने की इच्छा जाहिर करती थी। उनका जवाब होता था कि भगवान उनकी सभी इच्छाएं पूरी करेंगे। अब वह पीएम के तौर पर देश के लिए शानदार काम कर रहे हैं। 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर शेख ने कहा था, इसमें कोई शक नहीं है कि वह फिर प्रधानमंत्री बनेंगे। वह इसके लायक हैं, क्योंकि उनमें क्षमताएं हैं और मैं चाहती हूं कि वह हर बार देश के पीएम बनें।
PM Narendra Modi sister Qamar Mohsin Sheikh raksha bandhan 2023 date -  India Hindi News - PM मोदी को राखी बांधने तैयार हैं उनकी पाकिस्तानी मूल की  बहन, देंगी यह खास तोहफा , देश न्यूज

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag