- अभी सिर्फ एक ही मकसद हैं नरेंद्र मोदी को सत्ता से हटाना : लालू

अभी सिर्फ एक ही मकसद हैं नरेंद्र मोदी को सत्ता से हटाना : लालू

इंडिया में संयोजक को लेकर कोई दिक्कत नहीं 
गोपालगंज। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष और पूर्व सीएम लालू प्रसाद अपनी पत्नी राबड़ी देवी और पुत्र तेज प्रताप यादव के साथ अपने पैतृक गांव फुलवरिया पहुंचे। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन में संयोजक को लेकर कोई झंझट नहीं है। लालू ने गठबंधन के संयोजक नीतीश को बनाने पर कहा कि कोई भी हो सकता है। 
England and America are campaigning to remove PM Modi from power claim in  report | पीएम मोदी को सत्ता से हटाने के लिए अभियान चला रहे हैं अमेरिका और  इंग्लैंड? जानें किसने

सभी लोग मिल-बैठकर तय करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि चार-पांच राज्यों पर भी एक संयोजक होगा, जो संबंधित राज्यों के कार्यों को देखेगा। इधर, नीतीश के साथ गठबंधन बनने के दौरार तेजस्वी यादव को लेकर किसी प्रकार की हुई डील को नकार कर लालू ने कहा कि यह सब अभी का मुद्दा नहीं है। अभी मुद्दा एकजुट होने और साथ रहने का है। उन्होंने कहा कि 18 दल मिले हैं, और मुद्दा सिर्फ नरेंद्र मोदी को सत्ता से हटाना और लोकतंत्र बचाने की है।
ये भी जानिए...........

अच्छे दिन से आत्म निर्भर तक मोदी सरकार के सात साल में 7 बड़ी उपलब्धियां - narendra  modi govt complete 7 years modi 2 0 second year big achievement decisions -  AajTak
कार्यकर्ताओं की इच्छा के अनुसार तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि इसमें कोई दो मत नहीं है। लेकिन, अभी वे उपमुख्यमंत्री हैं, बाद में देश की जनता और सभी मिलकर तय करने वाले हैं। फिलहाल बीजेपी को केंद्र की सत्ता से हटाने का मुद्दा है। इसके लिए सभी मिलकर काम कर रहे हैं। लालू ने बताया कि अभी भी वे सिंगापुर के डॉक्टरों से संपर्क में हैं। लगातार उन्हें जांच रिपोर्ट भेजी जाती है और डॉक्टरों के सलाह का पालन कर रहे हैं। हालांकि, लालू यादव ने बताया कि मांसाहारी भोजन करने से अभी उनका शुगर का स्तर बढ़ गया है।
pm narendra modi attack on opposition unity and gandhi family rjh | विपक्षी  एकता पर पीएम मोदी का हमला, 'गाइत कुछ है माल कुछ है, लेबल कुछ है' -24 के लिए  26


Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag