- जी-20 डिनर में ममता के शामिल होने से भड़की कांग्रेस, टीएमसी ने बताया प्रोटोकॉल

जी-20 डिनर में ममता के शामिल होने से भड़की कांग्रेस, टीएमसी ने बताया प्रोटोकॉल

नई दिल्ली। जहां एक ओर जी 20 शिखर सम्मेलन में सीएम ममता बनर्जी के पहुंचने पर कांग्रेस भड़क गई है, वहीं टीएमसी ने इसे प्रोटोकॉल का ‎‎हिस्सा बताया है। गौरतलब है ‎कि ‎‎‎‎शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने डिनर का आयोजन किया था। ‎जिस में विदेशी मेहमानों के साथ देश के सभी मुख्यमंत्रियों और केंद्रीय मंत्रियों को न्योता भेजा गया था। डिनर में बिहार के सीएम नीतीश कुमार, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी समेत कई विपक्षी नेता शामिल हुए थे। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को इस डिनर समारोह में आमंत्रित नहीं किया गया था, जिसकी वजह से कांग्रेस शासित राज्य के कई मुख्यमंत्रियों ने इस समारोह में शामिल न होने का फैसला किया। इसी बीच अब ममता बनर्जी के डिनर समारोह में शामिल होने पर कांग्रेस ने सवाल खड़ा किया है। 


विवार को कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी  ने ममता बनर्जी के शामिल होने पर कहा कि ममता बनर्जी के डिनर समारोह में शामिल होने से मोदी सरकार के खिलाफ ममता बनर्जी का रुख कमजोर होगा। उन्होंने कहा ‎कि अगर ममता बनर्जी इस डिनर पार्टी में शामिल नहीं होती तो आसमान नहीं टूट पड़ता। महाभारत अशुद्ध न हो जाता। कुरान अपवित्र नहीं हो जाता। वहीं, अधीर रंजन चौधरी ने आगे ये भी सवाल उठाया कि ममता बनर्जी के इस डिनर समारोह में शामिल होने के पीछे क्या कोई और मंशा थी। कांग्रेस नेता ने आगे इस बात पर सभी लोगों का ध्यान खींचा कि खाने की मेज पर बंगाल की मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठीं थीं। 

ये भी जानिए..................................

अधीर चौधरी ने यह भी कहा कि कई गैर-भाजपा मुख्यमंत्रियों ने रात्रिभोज कार्यक्रम में भाग लेने से परहेज किया लेकिन ममता बनर्जी जल्दबाजी में दिल्ली पहुंच गईं। इस पर टीएमसी के राज्यसभा सांसद शांतनु सेन ने जवाब दिया। उन्होंने कांग्रेस नेता पर पलटवार करते हुए कहा कि चौधरी को प्रशासनिक दृष्टिकोण से पालन किए जाने वाले कुछ प्रोटोकॉल के बारे में उन्हें टिप्पणी नहीं देना चाहिए। सेन ने कहा ‎कि चौधरी यह तय नहीं करेंगे कि प्रोटोकॉल के तहत राज्य के मुख्यमंत्री जी20 के अवसर पर रात्रिभोज में शामिल होने के लिए कब जाएंगे। 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag