-
घर के बाहर खड़ी गाड़ी चुराने वाले गैंग का एक चोर गिरफ्तार, बाईक बरामद
गुना-। जिले की मृगवास पुलिस द्वारा एक बाईक चोर को गिरफ्तार कर बाईक बरामद की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी नीतेश पुत्र नंदकिशोर शर्मा निवासी लक्ष्मणपुरा कॉलोनी द्वारा थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, कि 12 सितंबर के दोपहर के समय उसने अपने भाई की मोटर सायकिल क्रमांक एमपी08-एमपी-0154 को अपने घर के बाहर खड़ी की थी। करीब आधा घंटे बाद बाहर आकर देखा तो उक्त मोटर सायकिल वहां से गायब थी।
उसके द्वारा आसपास के लोगों से पता करने एवं कैमरे चैक करने पर पता चला कि ग्राम कुसुमपुरा निवासी नीतेश भील अपने साथी सोनू भील निवासी ग्राम पीपलहेड़ा व कमलेश गुर्जर निवासी ग्राम कोलाम्बेह के साथ एक शाईन मोटर सायकिल से वहां आये और जो तीनों योजनावद्ध तरीके से उसकी मोटर सायकिल को चोरी कर ले गये हैं। जिसकी रिपोर्ट पर से आरोपीगण नीतेश भील, सोनू भील एवं कमलेश गुर्जर के विरुद्ध थाने में धारा 379 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया था। पुलिस ने इस मामले में अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर सघन दविशें दी गईं। जिसके परिणाम गत दिवस प्रकरण के एक आरोपी नीतेश भील के संबंध में मुखबिर से प्राप्त सूचना पर पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही कर धरदबोचा।
जिसने पूछताछ पर अपने साथी सोनू भील और कमलेश उर्फ कल्ला गुर्जर के साथ मिलकर मोटर सायकिल चोरी करना स्वीकार किया। प्रकरण में गिरफ्तारशुदा आरोपी की निशादेही से पुलिस द्वारा प्रकरण में चोरी गई मोटर सायकिल एवं घटनाक्रम में आरोपियों द्वारा प्रयुक्त मोटर सायकिल जप्त कर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया है। प्रकरण में फरार आरोपीगण सोनू भील निवासी ग्राम पीपलहेड़ा ताड़ी थाना मृगवास एवं कमलेश उर्फ कल्ला गुर्जर निवासी ग्राम कोलाम्बेह मागरोन थाना चांचौड़ा के पीछे पुलिस टीम सरगर्मी से लगी हुई है। पुलिस की इस कार्रवाई में टीआई जयवीर सिंह बघेल, तारचंद्र सागर, शिवप्रताप सिंह तोमर, अमर सिंह रावत, महावीर रघुवंशी, अभिषेक वोहरे, अनिल राठौर एवं आरक्षक जितेन्द्र यादव की सराहनीय भूमिका रही है।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!