-
कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने की जिले में वर्षा की स्थिति एवं प्रभाव की समीक्षा
अगले 24 घंटे भारी वर्षा की आशंका के दृष्टिगत अधिकारियों को सतर्क रहने के दिए निर्देश
नर्मदापुरम। आगामी 24 घंटे में भारी वर्षा की चेतावनी के दृष्टिगत सभी अधिकारी कर्मचारी सतर्क रहें। निचले इलाकों का निरंतर निरीक्षण करते रहें। आवश्यकता पड़ने पर निचले इलाकों के रहवासियों को राहत केंद्रों में भी शिफ्ट किया जाए। राहत केंद्रो पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं रहे इसका विशेष ध्यान रखें। यह निर्देश कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने सभी एसडीएम ,तहसीलदार, जनपद सीईओ ,सीएमओ एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।
शनिवार को कलेक्टर श्री सिंह ने कलेक्टरेट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिले में वर्षा की स्थिति एवं प्रभाव की तहसीलवर समीक्षा की। उन्होंने बारिश के कारण हुए नुकसान और प्रभावित लोगों की भी जानकारी ली। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी तहसीलदारों को निर्देश दिए कि अतिवर्षा से प्रभावित परिवारों का सर्वे कर उन्हें आरबीसी 6(4) के तहत आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए।
कलेक्टर श्री सिंह ने यह भी निर्देश दिए कि पुल पुलियों की निरंतर निगरानी करें। पुल पुलियों के ऊपर से पानी बहने के दौरान आवागमन ना हो यह सुनिश्चित किया जाए। वहां चेतावनी सूचक बोर्ड भी लगाएं। उन्होंने एसडीएम नर्मदापुरम को लेंडीया नॉले स्थित पंप हाउस का व्यवस्थित संचालन किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री एसएस रावत, संयुक्त कलेक्टर फरहीन खान, सिटी मजिस्ट्रेट संपदा सराफ डिप्टी कलेक्टर प्रमोद सिंह गुर्जर उपस्थित रहे। सभी एसडीएम ,तहसीलदार एवं अन्य संबंधित अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में शामिल हुए।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!