- टापू पर फंसे व्यक्तियों का होमगार्ड एवं एसडीआरएफ के जवानों ने किया सफल रेस्क्यू

टापू पर फंसे व्यक्तियों का होमगार्ड एवं एसडीआरएफ के जवानों ने किया सफल रेस्क्यू

ऊंट,भेड़ एवं बकरियों को भी सुरक्षित बाहर निकाला
नर्मदापुरम । जिले में लगातार हो रही बारिश एवं तवा व बरगी बाँध से पानी छोड़े जाने के कारण कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के निर्देशन में जिले में राहत एवं आपदा बचाव कार्य हेतु होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ की 06 क्यूआरटी टीम एवं 10 डीआरसी केन्द्रो की स्थापना की गई है। टीमो के द्वारा राहत बचाव कार्य एवं रेस्क्यू कार्य हेतु निचली बस्तियों में सतत निगरानी रखी जा रही है एवं जल भराव की स्थिति निर्मित होने पर प्रशासन द्वारा चिन्हित राहत शिविरों में भेजे जाने की तैयारी सतत रूप से की गई है।डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड श्री राजेश जैन ने बताया कि 16 सितंबर को तहसील शिवपुर के ग्राम बिसोनीकला में पोपवती नदी में बाढ की स्थिति निर्मित होने पर राजस्थान के विभिन्न ग्रामों से आए 8-10 व्यक्ति टापू पर फॅस गये थे, साथ में 300 से अधिक भेड़ें, बकरी आदि भी थे।
ये भी जानिए...................

 जिसकी सूचना पर तत्काल डीआरसी पॉपनगॉव में तैनात सैनिकों के द्वारा ग्राम बिसोनीकला पहुचकर टापू पर फॅसे सभी व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। सूचना पर जिला मुख्यालय से भी एसडीईआरएफ की 06 सदस्यीय टीम को मय आपदा उपकरणों के घटना स्थल पर रवाना किया गया। एसडीईआरएफ टीम द्वारा टापू पर फॅसे सभी भेड़, बकरी अनुमानित संख्या 300-350 को सुरक्षित स्थान पर पहुचाया गया। रेस्क्यू के दौरान किसी भी प्रकार की जनहानि नही हुई। पूरे रेस्क्यू कार्य में प्लाटून कमांडर अमृता दीक्षित, एसडीआरएफ टीम से श्री मेराम, रूपेंद्र सौर, अजय यादव, केशव यादव, शिवकुमार, अभिषेक राजपूत एवं होमगार्ड बल श्री चतुर्भुज और श्री अखलीश ने सक्रिय भूमिका निभाई।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag