-
जन आशीर्वाद यात्रा को काले झंडे दिखाने की तैयारी में थे एनएसयूआई कार्यकर्ता, पुलिस ने किया गिरफ्तार
गुना-। शहर में आई भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा को एनएसयूआई कार्यकर्ता काले झंडे दिखाने की तैयारी में थे। इसको लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ता हाट रोड पर जमा हुए। लेकिन जैसे ही पुलिस को इसकी भनक लगी तो पुलिस ने जिलाध्यक्ष अन्य कार्यकर्ता को उठाकर कोतवाली ले गए। यहां दिनभर उनके लिए नजरबंद कर दिया। दरअसल शनिवार को जन आशीर्वाद यात्रा ने गुना में प्रवेश किया। शाम को जन आशीर्वाद यात्रा गुना पहुंचनी थी। जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय नेता रविशंकार प्रसाद सहित अन्य भाजपा नेता शािमल होने थे।
जिनको काले झंडे दिखाए जाने की तैयारी एनएसयूआई द्वारा कर ली गई थी। यह कार्यकर्ता काले झंडों के साथ हाट रोड पर पहुंचे। जैसे ही यह खबर प्रशासनिक अफसर को लगी, तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर सिटी कोतवाली पहुंचाया। इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए एनएसयूआई कार्यकर्ता ने कहा कि भाजपा द्वारा इन दिनों प्रदेश भर में जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है। आशीर्वाद यात्रा का विरोध करने के लिए हम लोग एकत्रित हुए थे। बीजेपी ने प्रदेश भर में व्यापमं 2 घोटाले के तहत प्रदेश के छात्रों की भविष्य के साथ खिलवाड़ की है। ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया है।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!