-
कंट्रोल संचालकों ने की कनिष्ठ आपूर्ती अधिकारी की गिरफ्तारी की मांग
कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन
अशोकनगर । जिले की ईसागढ़ तहसील में उचित मूल्य दुकान संचालक द्वारा कनिष्ठ आपूर्ती अधिकारी प्रताडऩा से तंग आकर की गई आत्महत्या को लेकर शनिवार को कंट्रोल संचालकों ने अधिकारी की गिरफ्तारी की मांग की गई। उल्लेखनीय है कि बीते दिन शुक्रवार को उचित मूल्य दुकान संचालक संजय गुप्ता द्वारा अपनी कंट्रोल दुकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक की जेब से 4 पन्नों का सुसाइड नोट मिला था। जिसमें लिखा था कि मुझे पिछले कई महीनों से जेएसओ मोनिका जैन द्वारा प्रताडि़त किया जा रहा है
। हमसे रुपए लेने के बाद भी आवंटन नहीं बढ़ाया। इस कारण हम राशन वितरण करने में सक्षम नहीं है। इस कारण मैं अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहा हूं। संजय गुप्ता की आत्महत्या के बाद परिजनों द्वारा सिंधिया चौराहे पर शव रखकर करीब दो घंटे बिरोध प्रदर्शन किया एवं आरोपियों पर एफआईआर की मांग की थी।
घटना से आक्रोशित कंट्रोल दुकान संचालक शनिवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां उन्होने जेएसओ की गिरफ्तार की मांग का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि कनिष्ठ आपूर्ती अधिकारी मोनिका जैन द्वारा उचित मूल्य की दुकानों पर कार्यरत विक्रेता एवं समिति प्रबंधकों पर आये दिन पैसे के लेन-देन एवं अभद्र व्यवहार किया जाता है। कनिष्ठ आपूर्ती अधिकारी द्वारा दुकान विक्रेताओं से आवंटन बढ़ाने के नाम पर मनमाने तरीके से प्रतिमाह पैसे मांगे जाते हैं एवं पैसे देने का विरोध करने पर कई विक्रेताओं एवं समिति प्रबंधकों पर षडयंत्र पूर्वक एफआईआर दर्ज कराई गई है। कंट्रोल संचालको ने बताया कि मोनिका जैन पर विभागीय भोपाल से कई शिकायतें चल रहीं है एवं जिला स्तर से भी कई कारण बताओ नोटिस जारी हुए हैं। लेकिन कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!