- अतिवर्षा से प्रभावितों को मुस्लिम भाइयों ने बांटे फ़ूड पैकेट -

अतिवर्षा से प्रभावितों को मुस्लिम भाइयों ने बांटे फ़ूड पैकेट -

इंदौर । मानव सेवा के उद्देश्य से अतिवर्षा प्रभावितों की मदद के लिए मुस्लिम समाज भी आगे आया है। लगातार हो रही बारिश को देखते हुए जिला वक़्फ़ कमेटी के अध्यक्ष रेहान शेख़ ने तत्काल एक आपात बैठक बुलाई। जिसमें कमेटी ने निर्णय लिया की अतिवर्षा से प्रभावित हिन्दू, मुस्लिम सभी के लिए बगैर भेदभाव के रिलीफ कैम्पेन शुरू किया जाए।  जिला वक्फ कमेटी के अध्यक्ष रेहान शेख के नेतृत्व में रिलीफ टीम ने तत्काल राहत एवं बचाव कार्य किया। प्रभावितों को फ़ूड पैकेट और दूध की थैली और बच्चों को बिस्किट व अन्य खाने की सामग्री वितरित की गई। इस मौके पर अध्यक्ष रेहान शेख, महफूज़ पठान, सचिव साजिद रॉयल, मंजूर मंसूरी, कासिम अहमद, इमरान लाला, 

ये भी जानिए....................

सादिक मंसूरी, डॉ. मुस्तफा, इमरान खान, राशिद खान, शोले पठान, अकील खान, नदीम खान, अरबाज खान, इसरार खान, नासिर खान आदि मौजूद थे। जिला वक्फ कमेटी द्वारा निर्णय लिया गया कि बारिश बंद नहीं होती जब तक पके हुआ भोजन के फ़ूड पैकेट बांटे  जाएं। बरसात रुकते ही कमेटी ने कच्चे खाने के सामान की राशन किट भी बाटने के लिए तैयारी कर ली है। इस रिलीफ कैम्पेन में जिला वक़्फ़ कमेटी के साथ खजराना हज़रत नाहरशाह वली दरगाह वक्फ कमेटी, कर्बला कमेटी, बेगम खान बहादुर वक्फ कमेटी, अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन कमेटी और ख्वाजा सुल्तान चिश्ती मोरी वाली दरगाह कमेटी भी राहत कार्य मे सहभागी है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag