- कांग्रेस ने एनएसयूआई को जिताने के लिए कसी कमर

कांग्रेस ने एनएसयूआई को जिताने के लिए कसी कमर

नई दिल्ली । दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार चरम पर पहुंच गया है। चार दिन बाद डूसू के सभी पदों के लिए यूनिवर्सिटी के छात्र मतदान करेंगे। इस बीच खबर यह है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव में एनएसयूआई  उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे। पार्टी की दिल्ली इकाई के नवनियुक्त अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली  यह घोषणा की।


 लवली ने कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति की सदस्य अलका लांबा पार्टी की दिल्ली इकाई के पूर्व प्रमुख अनिल चौधरी तथा पूर्व विधायक नसीब सिंह और भीष्म शर्मा नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे। कांग्रेस की दिल्ली इकाई ने एक बयान में कहा कि पार्टी ने सभी जिलों और ब्लॉक में डूसू के चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। एनएसयूआई उम्मीदवारों के लिए समर्थन जुटाने के वास्ते बैठकें बुलाई गई हैं। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने डूसू चुनाव 2023 के लिए 26 प्रचारकों के नामों की घोषणा की है। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से एनएसयूआई उम्मीदवारों के लिए समर्थन सुनिश्चित करने के वास्ते अपने-अपने क्षेत्रों में घर-घर जाने की अपील की। एनएसयूआई ने शुक्रवार के अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी, 

ये भी जानिए...................

जिसके तहत विधि अंतिम वर्ष के छात्र हितेश गुलिया को डूसू अध्यक्ष पद पर उम्मीदवार बनाया है। अभी दहिया को एनएसयूआई ने उपाध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया है। वह बौद्ध अध्ययन में स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहे हैं। एनएसयूआई की तरफ से 24 वर्षीय यक्षणा शर्मा सचिव पद की उम्मीदवार होंगी। वह ‘कैंपस लॉ सेंटर’ में विधि अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रही हैं। शुभम कुमार चौधरी एनएसयूआई के संयुक्त सचिव पद के उम्मीदवार होंगे। वह भी बौद्ध अध्ययन में स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहे हैं। बता दें कि कोरोना की वजह से दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव चार वर्ष बाद हो रहा है। डूसू के सभी पदों के लिए 22 सितंबर को छात्र मतदान करेंगे। इससे पहले 2019 में चुनाव हुए थे।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag