- चलते ई-रिक्शा से गिरकर घायल युवक को छोड़ कर भागा चालक, मिस्त्री ने पहुंचाया हॉस्पिटल, चार दिन बाद मौत

चलते ई-रिक्शा से गिरकर घायल युवक को छोड़ कर भागा चालक, मिस्त्री ने पहुंचाया हॉस्पिटल, चार दिन बाद मौत

भोपाल। राजधानी के टीटी नगर थाना इलाके में बीते दिनो ई-रिक्शा से घायल युवक की इलाज के दौरान चार दिन बाद मौत हो गई। हादसे के बाद रिक्शा चालक उसे घायल हालत में छोड़कर फरार हो गया था, जिसे काम के बाद लौट रहे मिस्त्री ने मानवता दिखाते हुए इलाज के लिये उसे अस्पताल पहुंचाया था। मर्ग कायम कर  पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती 12 सितंबर को दोपहर के समय एक युवक रोशनपुरा से ई रिक्शे में सवार हुआ था।



 रंगमहल चौराहे के पास सिग्नल पर ई रिक्शा चालक ने अचानक ब्रेक लगाए जिसके कारण युवक का बैलैंस बिगड़ गया और वह असंतुलित होकर रिक्शा से बाहर सड़क पर जा गिरा। अचानक हुए हादसे में उसे युवक को गंभीर चोट आई थी। घटना के बाद मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई, जिसे देख ई रिक्शा चालक काफी घबरा गया और लोगो से घायल को इलाज के लिये अस्पताल ले जाने की बात कहते हुए युवक को रिक्शे में बैठाकर घटनास्थल से ले गया। लेकिन रिक्शा चालक घायल युवक को अस्पताल न ले जाते हुए थोड़ी दूरी पर जीटीबी कांप्लेक्स के पास घायल हालत में छोड़कर भाग गया। उस समय तेज बारिश हो रही थी। उसी दौरान पत्रकार कॉलोनी के पास रहने वाले टाइल्स फिटिंग करने कारीगर मोहित शर्मा अपने साथी के साथ किसी काम के चलते पुराने शहर जा रहे थे। 

ये भी जानिए...................


जीटीबी कॉप्लेक्स के पास पहुंचने पर उन्हें घायल युवक नजर आया। उसकी हालत देख उन्होंने उसकी मदद करते हुए तुरंत ही 108 एंबुलेंस को कॉल किया। सूचना मिलने पर एंबुलेस पहुंची जिसके बाद मोहित खुद एंबुलेंस के साथ घायल युवक को इलाज के लिये अस्पताल लेकर पहुंचे। बाद में अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल की पहचान दो दिन बाद कुम्हार मोहल्ला, पुरानी विधान सभा के पास अरेरा हिल्स पर रहने वाले 26 वर्षीय विनोद प्रजापति के रूप में करते हुए उसके परिवार वालो को सूचना दी। विनोद स्मार्ट सिटी पार्क में माली का काम करता था। परिवार वाले उसका इलाज हमीदिया अस्पताल में करा रहे थे। इलाज के दौरान उसकी हालत लगातार नाजूक होती गई, आखिरकार बीती शाम विनोद ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिजनो को सौंपते हुए आरोपी ई-रिक्शा चालक की तलाश शुरु कर दी है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag