- परिचितो ने चलाने के लिये ली विधवा महिला की कार को बेच डाला

परिचितो ने चलाने के लिये ली विधवा महिला की कार को बेच डाला

भोपाल। शाहजहांनाबाद थाना इलाके में रहने वाली विधवा महिला से उसके परिचित काम का बहाना बनाकर कार मांग कर ले गये और उसे चोरी छिपे बेच डाला। पीड़ीता की शिकायत पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला कायम कर लिया है। पुलिस के अनुसार मॉडल ग्राउंड के पास शाहजहांनाबाद में रहने वाली 40 वर्षीय जीनत खान पति स्वर्गीय सईद खान ने शिकायती आवेदन देते हुए बताया था कि पति के देहांत के बाद फिलहाल वह अपने मायके में रह रही है। उनके दिंवगत पति के पास स्विफ्ट डिजायर कार थी, जिसे परिचित राजेश मौर्य काम का बहाना बनाकर चलाने के लिये लेकर गया था। लेकिन करीब तीन महीने तक राजेश ने कार वापस नहीं की जब उन्होनें उससे संपर्क कर कार वापस लौटाने को कहा तब राजेश ने कार का किराया देने की बात कहकर उन्हें टाल दिया।

ये भी जानिए...................
Fraud Logo Transparent PNG - 1344x1025 - Free Download on NicePNG

 लेकिन बाद में राजेश ने किराया भी नहीं दिया। इस पर महिला ने कार वापस लौटाने का दबाव बनाया तब वह आनाकानी करने लगा। महिला उसके घर जा पहुंची तब पता चला कि राजेश ने कार अपने परिचित अनस के पास गिरवी रख दी है। अनस से बात करने पर उसने बताया की उसने कार परिचित फैसल को दे दी है। और बाद में फैसल ने कार नौशाद को दे दी। आखिरकार महिला नौशाद के पास पहुंची तब उसने कार को खरीदने की बात कहते हुए कहा कि यदि कार वापस चाहिये तो उसे एक लाख रुपए देना होगें। इसके बाद परेशान महिला पुलिस के पास पहुंची। आवेदन की जॉच के बाद पुलिस ने चारो आरोपियो के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला कायम कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।
Fraud Logo Transparent PNG - 1344x1025 - Free Download on NicePNG

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag