- ऑलराउंडर के रुप में टीम के लिए बेहतर खिलाड़ी बने हार्दिक : बांगड़

ऑलराउंडर के रुप में टीम के लिए बेहतर खिलाड़ी बने हार्दिक : बांगड़

कोलंबो । पिछले कुछ वर्षों में हार्दिक पंड्या खुद को ऑलराउंडर साबित कर चुके हैं और भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ का मानना है कि इस क्रिकेटर की उपस्थिति से टीम को काफी संतुलन मिलता है और विश्वकप में उनकी भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होगी। हार्दिक को बांग्लादेश के खिलाफ सुपर फोर मैच में विश्राम दिया गया था लेकिन वह 
Sanjay Bangar not taking up BCB coaching offer cites personal and  professional commitments - संजय बांगड़ नहीं स्वीकार करेंगे BCB का कोचिंग  ऑफर, जानें वजह , क्रिकेट न्यूज
श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में वापसी कर रहे हैं। बांगड़ ने कहा कि वह पिछले कुछ वर्षों में काफी परिपक्व हुआ है। पहले फिटनेस के कारण पाड़या को कुछ परेशानियां हुई थी लेकिन आज वह जिस मुकाम पर है वहां पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की। वह अब अपनी जिम्मेदारी बहुत अच्छी तरह से निभा रहा है और भारत की टी20 टीम का कप्तान है। एक ऑलराउंडर होने के कारण वह टीम को काफी संतुलन प्रदान करता है।

ये भी जानिए...................
संजय बांगर को उम्मीद न्यूजीलैंड के खिलाफ अश्विन को इस खिलाड़ी की जगह मिल  सकता है मौका - Sanjay Bangar hopes Ashwin can get this player's place  against New Zealand - India
हार्दिक विश्व कप में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका भी निभाएंगे और बांगड़ का मानना है कि इससे भारतीय गेंदबाजी आक्रमण संपूर्ण नजर आता है। उन्होंने कहा कि विश्वकप के लिए हमारे पास सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण है। हमारे पास बुमराह और सिराज के रूप में नई गेंद के दो शानदार गेंदबाज हैं और इसके अलावा अनुभवी मोहम्मद शमी टीम में है। विकेट लेने के विकल्प के रूप में हमारे पास कुलदीप यादव है। 

भारत के मध्यक्रम पर बांगड़ ने जताया भरोसा, हैमिल्टन वनडे को बताया अपवाद

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag