- उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में उठेगा वायु और यमुना प्रदूषण का मुददा

उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में उठेगा वायु और यमुना प्रदूषण का मुददा

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के वायु और यमुना प्रदूषण का मुददा उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में भी उठेगा। यही नहीं, इनके निदान के लिए अन्य राज्यों से भी सहयोग मांगा जाएगा। बैठक में इस दिशा में कुछ कड़े प्रस्ताव भी रखे जा सकते हैं। ज्ञात हो कि इन दोनों ही मुददों को दैनिक जागरण प्रमुखता से उठाता रहा है।


Delhi: उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में उठेगा वायु और यमुना प्रदूषण का  मुद्दा, रखे जा सकते हैं कड़े प्रस्ताव - Delhi air and Yamuna pollution  issue will be raised in the
 वायु प्रदूषण पर भी हाल ही में सप्ताह भर लंबी समाचार श्रंखला का प्रकाशन किया है, जिस पर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय व एलजी वीके सक्सेना ने भी गंभीरता से संज्ञान लिया है। राजनिवास अधिकारियों के मुताबिक परिषद की बैठक 26 सितंबर को अमृतसर में होने जा रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बैठक की अध्यक्षता करेंगे जबकि दिल्ली के एलजी वी के सक्सेना, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुखू एवं पंजाब के सीएम भगवंत मान सहित लद्दाख और जम्मू कश्मीर के एलजी जबकि चंडीगढ़ के प्रशासक भी इसमें भाग लेंगे।
ये भी जानिए..................................

yamuna: Significant increase in Yamuna pollution since 2017: Delhi  government report - The Economic Times
 बैठक में उक्त सभी राज्य अपने यहां की उन अंतरराज्जीय समस्याओं को उठाएंगे, जिन पर केंद्रीय गृहमंत्री से कारगर निर्णय या व्यवस्था देने की उम्मीद रहेगी। राजनिवास अधिकारियों के मुताबिक एलजी सक्सेना इस बैठक में चार मुददे रखेंगे- वायु प्रदूषण, यमुना का प्रदूषण, पीने के पानी की कमी और कानून व्यवस्था। इन चारों ही समस्याओं के समाधान में अन्य राज्यों की भी जिम्मेदारी बनती है। मसलन, हरियाणा एवं पंजाब में पराली जलना, राज्य की औद्योगिक इकाइयों का रासायनिक अपशिष्ट यमुना में बहाना, हिमाचल प्रदेश के रेणुका बांध के बनने में हो रही ढिलाई।
Pollution in Yamuna under Supreme Court scanner for a second time | Latest  News India - Hindustan Times

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag