- मोहल्ला क्लीनिक के लेटलतीफ डॉक्टरों और कर्मचारियों पर गिरी गाज

मोहल्ला क्लीनिक के लेटलतीफ डॉक्टरों और कर्मचारियों पर गिरी गाज

नई दिल्ली । नई दिल्ली मोहल्ला क्लीनिक में देरी से आने वाले सात डाक्टरों सहित 26 कर्मचारियों काम से हटा दिया गया है। इन सभी पर बायोमैट्रिक सिस्टम में छेड़छाड़ कर अपनी गलत तरीके से उपस्थिति लगाने का आरोप है। शिकायत मिलने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच करने के बाद यह कदम उठाया गया है।
Delhi News: मोहल्ला क्लीनिक के लेटलतीफ डॉक्टरों और कर्मचारियों पर गिरी गाज,  स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा एक्शन - Punishment fell on late doctors and  employees of Mohalla Clinic ...

 स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रेसवार्ता में बताया कि नियम अनुसार डाक्टरों एवं अन्य कर्मचारियों को सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक मोहल्ला क्लीनिक में रहना होता है। दक्षिण पश्चिम जिला के पांच, उत्तर-पूर्वी जिला के एक और शाहदरा जिले में स्थित एक मोहल्ला क्लीनिक में डाक्टरों व कर्मचारियों के देरी से आने की शिकायत मिल रही थी। जांच में शिकायत सही मिलने पर संबंधित डॉक्टरों व कर्मचारियों को काम से हटा दिया गया है।
ये भी जानिए..................................
Delhi News: मोहल्ला क्लीनिक के लेटलतीफ डॉक्टरों और कर्मचारियों पर गिरी गाज,  स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा एक्शन - Punishment fell on late doctors and  employees of Mohalla Clinic ...


 प्रत्येक मोहल्ला क्लीनिक में एक डाक्टर होता है। डाक्टर की सहायता के लिए एक सहायक होता है। एक फार्मासिस्ट और सफाई व अन्य कार्य के लिए एक और कर्मचारी मोहल्ला क्लीनिक में तैनात किया जाता है। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग सरकारी अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिकों में दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर बहुत गंभीर है। दिल्ली के लोगों के स्वास्थ्य को लेकर किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस तरह के कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कमियों को दूर करने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। 
Delhi News: मोहल्ला क्लीनिक के लेटलतीफ डॉक्टरों और कर्मचारियों पर गिरी गाज,  स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा एक्शन - Punishment fell on late doctors and  employees of Mohalla Clinic ...

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag