-
दिल्ली में मौसम ने फिर बदली करवट उमस भरी गर्मी से परेशान
नई दिल्ली । दो दिनों के बाद मौसमी उतार चढ़ाव के बीच दिल्ली का तापमान एक बार फिर से बढ़ने लगा है। अच्छी बरसात नहीं होने और दिन भर तेज धूप खिली रहने के कारण सितंबर के तीसरे में भी दिल्ली वासियों को उमस भरी गर्मी झेलनी पड़ रही है। बुधवार को दिल्ली में सुबह ही धूप खिल गई थी। दिन चढ़ने के साथ साथ धूप और तेज होती गई। दिल्ली में अधिकतम तापमान में भी वृद्धि देखने को मिली। अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा 37.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री ज्यादा 26.6 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा में नमी का स्तर 90 से 49 प्रतिशत तक रहा। दिल्ली के मौसम को लेकर मौसम विभाग का अनुमान है कि बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा। इस दौरान हवा की गति छह से आठ किमी प्रति घंटे तक रहने का अनुमान है। आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। कहीं कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है। वहीं पिछले दो दिनों की बारिश के बाद दिल्ली की हवा भी अब साफ ही चल रही है।
केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक बुधवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 97 रहा। इस स्तर की हवा को संतोषजनक श्रेणी में रखा जाता है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों के बीच वायु गुणवत्ता का स्तर संतोषजनक से मध्यम श्रेणी के आसपास रहेगा। बता दें की दिल्ली की हवा को साफ रखने के लिए दिवाली से पहले ही पटाखों पर बैन लगा दिया गया है।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!