- त्योहारों पर नहीं मिल रही कन्फर्म टिकट तो न हों परेशान रेलवे से जल्द आएगी गुड न्यूज

त्योहारों पर नहीं मिल रही कन्फर्म टिकट तो न हों परेशान रेलवे से जल्द आएगी गुड न्यूज

नई दिल्ली । दशहरा, दीपावली और छठ पर घर जाने वालों को किसी भी ट्रेन में कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा है। पूर्व दिशा की तरफ जाने वाली ट्रेनों में अधिक भीड़ है। इस दिशा लगभग सभी ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची है। इस स्थिति में विशेष ट्रेनें ही एकमात्र सहारा है। दशहरा के समय दिल्ली से कोलकाता और रांची जाने वाली अधिकांश ट्रेनों में जगह नहीं है।
Indian Railway: त्योहारों पर नहीं मिल रही कन्फर्म टिकट तो न हों परेशान,  रेलवे से जल्द आएगी गुड न्यूज - Railways will run special trains for people  going home during festivals

 14 से 19 अक्टूबर तक रांची राजधानी, रांची सुपरफास्ट व झारखंड एक्सप्रेस वातानुकूलित (एसी) श्रेणी में कुछ सीटें बची हुई हैं, लेकिन 20 अक्टूबर के बाद किसी ट्रेन में जगह नहीं है। स्लीपर क्लास में तो 10 अक्टूबर के बाद ही अधिकांश ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची है। दीपावली व छठ के समय यात्रा करने वाले यात्रियों को ज्यादा परेशानी है। पटना जाने वाली किसी भी ट्रेन में 10 नवंबर से 18 नवंबर तक जगह नहीं है

ये भी जानिए..................................
Rail Yatri are not getting confirmed tickets in Delhi Mumbai trains  Traveling sitting at gallery and gate | दिल्ली-मुंबई जाने वाली ट्रेनों में  यात्रियों को नहीं मिल रहा कंफर्म टिकट, गैलरी ...
। राजधानी हो या मेल एक्सप्रेस सभी में यात्रियों को प्रतीक्षा सूची का टिकट लेना पड़ रहा है। नवंबर के पहले सप्ताह में अगरतला तेजस राजधानी, मगध एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस में एसी श्रेणी में कुछ सीटें खाली हैं, लेकिन उसके बाद इन ट्रेनों में भी कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा है। यही हाल मुजफ्फरपुर, भागलपुर सहित बिहार के अन्य शहरों में जाने वाली ट्रेनों का है। दीपावली के दिन भी इस दिशा की ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची है।
Special Trains on Holi: होली पर यात्रियों को नहीं होना पड़ेगा परेशान, रेलवे  चलाने वाला है और चार स्पेशल ट्रेनें - Passengers will not have to worry on  Holi Railway will run four more special trains - GNT

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag