- एक्शन में सौरभ भारद्वाज 7 मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर्स कर्मचारी टर्मिनेट

एक्शन में सौरभ भारद्वाज 7 मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर्स कर्मचारी टर्मिनेट

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार जिस मोहल्ला क्लीनिक  को देश और दुनिया में बेस्ट हेल्थ मॉडल बताती आई है, उसी मोहल्ला क्लीनिकों में लापरवाही की शिकायतें अब सरकार तक पहुंचने लगी हैं। ऐसे ही मामले की शिकायत सही मिलने पर स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने ड्यूटी पर देर से आ रहे मोहल्ला क्लीनिक में तैनात कुछ डॉक्टरों और कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया। दरअसल, कुछ मोहल्ला क्लीनिकों के डॉक्टर और कर्मचारी बायोमैट्रिक सिस्टम में छेड़छाड़ कर अपनी हाजिरी सुबह 8 बजे या उसके आसपास लगा कर सरकार को चकमा दे रहे थे। 

Doctors, staff removed from 7 mohalla clinics for fudging attendance: Delhi  health minister | Delhi News - The Indian Express

लोगों से मिली शिकायत पर स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सात मोहल्ला क्लीनिकों में तैनात डॉक्टरों व कर्मचारियों के हाजिरी की जांच कराई। जांच में शिकायत को सही पाया गया। उसके बाद आरोपियों की सेवा समाप्त करने का आदेश जारी किया गया है।  स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि डॉक्टरों व कर्मचारियों के ड्यूटी पर देर से आने से स्थानीय लोग काफी परेशान थे।

Press Trust of India: Seven doctors among 26 mohalla clinic staffers  removed attendance system manipulation: Bharadwaj

 मामले की जांच के दौरान बायोमेट्रिक सिस्टम में मिली गड़बड़ी के आधार पर इन डॉक्टरों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। दिल्ली की जनता को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने 20 जुलाई को बताया कि दिल्ली में करीब 500 मोहल्ला क्लीनिक हैं। इन क्लीनिकों में हजारों लोगों को रोज मुफ्त इलाज दिया जाता है। डॉक्टर मरीज का चेकअप करते हैं। मरीजों को मुफ्त में दवाइयां दी जाती हैं। जरूरत पड़ने पर टेस्ट मुफ्त किए जाते हैं।

ये भी जानिए..................................

दिल्ली सेवा बिल: “ये मामला सर्वोच्चय न्यायालय में आएगा तो न्यायालय इस कानून  को पलट देगी “, आप नेता सौरभ भारद्वाज - डंकाराम || Punjab News | पंजाब ...
 मोहल्ला क्लीनिक के तय नियमों के मुताबिक डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों को सुबह 8 बजे मोहल्ला क्लीनिक पहुंचना होता है। दोपहर दो बजे तक मोहल्ला क्लीनिक में मौजूद रहना अनिवार्य होता है। स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि हमें 7 मोहल्ला क्लीनिक के संबंध में शिकायत मिली थी। इन सात मोहल्ला क्लीनिकों में पांच मोहल्ला क्लीनिक दक्षिण पश्चिम जिला में हैं और एक मोहल्ला क्लीनिक उत्तर-पूर्वी जिला में हैं, जबकि एक अन्य मोहल्ला क्लीनिक शाहदरा जिले में स्थित है। उन्होंने बताया कि इन सभी मोहल्ला क्लीनिकों से उन सभी डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों को निकाल दिया गया है। बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली का स्वास्थ्य विभाग सरकारी अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिकों में दी जा रही स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर गंभीर है। 
दिल्ली सेवा बिल: “ये मामला सर्वोच्चय न्यायालय में आएगा तो न्यायालय इस कानून  को पलट देगी “, आप नेता सौरभ भारद्वाज - डंकाराम || Punjab News | पंजाब ...

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag