- सीएम भूपेश बघेल का दावा, छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद से 600 गांव हुए मुक्त

सीएम भूपेश बघेल का दावा, छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद से 600 गांव हुए मुक्त

रायपुर । छत्तीगसढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने दावा किया है कि राज्य के लगभग 600 गांवों से नक्सलवाद का सफाया हो गया है। उन्होंने कहा ‎कि अब नक्सली ग‎तिविधियों का प्रभाव कम हो रहा है। यहां आम लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल रही है। मुख्यमंत्री बघेल ने मी‎डिया से कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शिक्षा, स्वस्थ्य, आंगनवाड़ी सहित विकास देखने को मिल रहा है और छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद सिमटता जा रहा है। लगभग 600 गांव नक्सलवाद से मुक्त हुए हैं।

CG News Today: भूपेश बघेल का दावा - नक्सलवाद से मुक्त हुए 600 गांव | naxal  free chhattisgarh 600 village today cm bhupesh baghel ka dava latest hindi  news

 जनता का समावेशी विकास ही छत्तीसगढ़ मॉडल है। इस मॉडल के तहत किसानों, आदिवासियों और गांवों में निवासरत आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को समृद्ध बनाने का कार्य सरकार कर रही है। छत्तीसगढ़ में किसानों का कर्ज माफ ‎किया गया। प्रदेश के लोगों की आर्थिक उन्नति और बेहतरी के लिए कार्य किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ मॉडल का जिक्र करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार जनता के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव योजनाओं को संचालित कर समृद्ध करने का कार्य कर रही है। इसी मॉडल के अंतर्गत प्रदेश में 750 से अधिक स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी-हिन्दी माध्यम स्कूल खोले गए हैं। 

भूपेश बघेल का दावा, छत्तीसगढ़ में 600 गांव नक्सलवाद से मुक्त | Bhupesh  Baghel claims, 600 villages in Chhattisgarh are free from Naxalism | भूपेश  बघेल का दावा, छत्तीसगढ़ में 600 ...

सीएम बघेल ने कहा ‎कि इन स्कूलों के माध्यम से उन परिवारों को राहत मिली है और बच्चे इंग्लिश मीडियम में पढ़ कर निजी स्कूल के बच्चों से आगे बढ़ रहे हैं। मजदूरों, बेरोजगारों और किसानों को भी सीधे उनके खाते में पैसे ट्रांसफर किए जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा ‎कि प्रदेश के लोगों की आर्थिक समृद्धि के साथ-साथ कला संस्कृति को भी संजोने और संवर्धन करने का कार्य हमारी सरकार कर रही है। विगत तीन वर्षों से आदिवासी महोत्सव का आयोजन किया। लगभग 27 देशों से भी आदिवासियों की टीम छत्तीसगढ़ आई और आदिवासी महोत्सव में अपनी संस्कृति का यहां प्रदर्शन किया, जिससे एक दूसरे की संस्कृति को जानने-सीखने का मौका मिला। 
ये भी जानिए..................................
CM बघेल बोले- छत्तीसगढ़ में 600 गांव नक्सलवाद से मुक्त | SamayLive
इतना ही नहीं हमारी सरकार में प्रदेश के युवाओं के लिए बेहतर कार्य हुए हैं। युवाओं को बेरोजगारी भत्ता के साथ-साथ शासकीय नौकरी का अवसर दिलाना और बड़ी संख्या में भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई। किसानों की उपज का वाजिब दाम दिलाकर किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने का काम सरकार ने किया है। सरकार ने पांच वर्षों में किसानों, गरीबों और आदिवासियों सहित सभी वर्गों के उत्थान के लिए काम किया है। 
Naxalism in Chhattisgarh CM Bhupesh attack on BJP Now people are living  peacefully in Naxal affected area - 'BJP सरकार के समय नक्सलियों ने कैंपों  पर हमला किया', CM भूपेश बोले- अब

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag