- 24 ‎सितंबर को पटना से शुरु होगी वंदे भारत एक्सप्रेस, साढ़े छह घंटे में पहुंचेगी हावड़ा

24 ‎सितंबर को पटना से शुरु होगी वंदे भारत एक्सप्रेस, साढ़े छह घंटे में पहुंचेगी हावड़ा

पटना । आगामी 24 ‎सितंबर को पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस शुरु होने जा रही है। यह ट्रेन मात्र साढ़े छह घंटे में 530 ‎किमी की दूरी तय करेगी। इससे पटना समेत पूरे सूबे के लोगों के ‎लिए बड़ी सहू‎लियत ‎मिलने जा रही है। पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन की तारीख तय होने से लोगों में हर्ष व्याप्त है। अब बिहार के लोगों को वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिलने से ‎विकास को और भी ग‎ति ‎मिलेगी। जानकारी के अनुसार पटना से हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 24 सितंबर से शुरू होने जा रही है।

Patna Howrah Vande Bharat Express train will run from September 24 Railway  Board approved - इंतजार खत्म! पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 24  सितंबर से चलेगी, रेलवे बोर्ड से ...
 पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस 24 सितंबर को दोपहर 12:30 बजे पटना जंक्शन से रवाना और शाम 7 बजे हावड़ा पहुंचेगी। इस संबंध में बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने फेसबुक पोस्ट शेयर कर जानकारी देते हुए कहा कि बिहार को एक और वंदे भारत की सौगात! पटना से हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस 24 से चलेगी। दोपहर 12:30 बजे पटना जंक्शन से रवाना होगी। 530 किमी की दूरी मात्र 6:30 घंटे में पूरी होगी। दरअसल पटना-हावड़ा वंदे भारत के नियमित परिचालन को रेलवे बोर्ड की मंजूरी मिलने के बाद यह घोषणा की गई है। 

ये भी जानिए..................................

Patna Howrah Vande Bharat Express train fare out PM Narendra Modi to flag  off on this date - पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का किराया तय, इस  तारीख को पीएम मोदी दिखाएंगे


आगामी 24 सितंबर से इस ट्रेन का परिचालन शुरू होगा। बताया जा रहा है कि इस ट्रेन का पटना से खुलने का समय सुबह 8 बजे और हावड़ा पहुंचने का समय दोपहर ढाई बजे हो सकता है। हावड़ा से शाम में करीब 4 बजे रवाना होकर रात में करीब 10.30 बजे वापस पटना लौटेगी। पटना और हावड़ा के बीच यात्रा करनेवाले यात्रियों को बहुत उत्सुकता से इस ट्रेन के चलने की प्रतीक्षा थी। रेलवे बोर्ड की ओर से पूर्व मध्य रेलवे को जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार, आगामी 24 सितंबर को दोपहर 12.30 बजे पटना जंक्शन से वंदे भारत को हरी झंडी दिखाकर हावड़ा के लिए रवाना किया जाएगा। रेलवे बोर्ड से उद्घाटन की तिथि की जानकारी मिलते ही रेल प्रशासन तैयारी में जुट गया है।
Vande Bharat : पुरी-राउरकेला वंदे भारत एक्‍सप्रेस का हुआ ट्रायल रन, पीएम  मोदी 24 सितंबर को दिखाएंगे हरी झंडी - Vande Bharat Express Trial run of  Puri Rourkela Vande Bharat Express ...

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag