-
बाइडन ने देश में आए लाखों वेनेजुएला वासियों की रक्षा का दिया आश्वासन
वाशिंगटन । दक्षिणी अमेरिकी देश वेनेजुएला से आए लाखों की संख्या में वेनेजुएला वासियों सहित अन्य लोगों के मेक्सिको के रास्ते अमेरिकी सीमा में प्रवेश की कोशिशों के बीच बाइडन प्रशासन ने कहा है कि वह देश में मौजूद हजारों वेनेजुएला वासियों को अस्थायी कानूनी दर्जा दे रहा है। गृह सुरक्षा मंत्रालय ने 31 जुलाई, 2023 तक अमेरिका आए करीब 4,72,000 वेनेजुएला वासियों को अस्थायी संरक्षित दर्जा देने और देश में काम करने का अधिकार देने की योजना बनाई है।
मोक्रेटिक पार्टी के मेयर और गवर्नर लंबे समय से ये मांग कर रहे थे और अपने संरक्षण में आए ऐसे लोगों को शरण देने के लिए संघर्ष कर रहे थे। ह संरक्षण उन 2,42,700 वेनेजुएला वासियों के अतिरिक्त होगा जो बुधवार की घोषणा से पहले ही अस्थायी दर्जा पाने की योग्यता रखते हैं। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि गृह सुरक्षा मंत्री अलेजांद्रो मेयरकास ने इस विस्तार की मंजूरी दी और पहले से अस्थायी दर्जा प्राप्त लोगों के प्रवास के लिए 18 महीने का विस्तार दिया। वेनेजुएला वर्तमान में सुरक्षा, बिगड़ती मानवीय स्थिति, राजनीतिक और पर्यावरणीय संकटों से गुजर रहा है।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!