- दुश्मन के घर में घुसकर चीथड़े उड़ा देता है सुसाइड ड्रोन

दुश्मन के घर में घुसकर चीथड़े उड़ा देता है सुसाइड ड्रोन

नई दिल्ली । सीमा में घुसकर दुश्मन के चिथड़े उड़ाने वाला सुसाइड ड्रोन सोमवार को एयरफोर्स स्टेशन, हिंडन पर लगी प्रदर्शनी में लगाया गया। 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार यह ड्रोन दुश्मन पर हमला करता है। अभी तक भारत यह ड्रोन पोलैंड से आयात कर रहा है लेकिन अब इन ड्रोन का उत्पादन साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र में हाेगा। इस ड्रोन का वजन 5.7 किलोग्राम है। दुश्मन को नष्ट करने वाला उच्च गुणवत्ता का विस्फोट होता है। यह 30 किलोमीटर की दूरी तक उड़ान भर सकता है। यह आकाश में 80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से उड़ता है, लेकिन जब दुश्मन पर वार करता है तो इसकी रफ्तार दोगुना हो जाती है।
दुश्मन के घर में घुसकर चीथड़े उड़ा देता है 'सुसाइड ड्रोन', 150 Km प्रति  घंटे की रफ्तार; पढ़ें सभी खासियतें - what is suicide drone its  characteristics and features displayed ...
ये भी जानिए..................
दुश्मन के घर में घुसकर चीथड़े उड़ा देता है 'सुसाइड ड्रोन', 150 Km प्रति  घंटे की रफ्तार; पढ़ें सभी खासियतें - what is suicide drone its  characteristics and features displayed ...


 तब इसकी रफ्तार 150 किलो मीटर प्रति घंटा हो जाती है। यह दुश्मन को खोजने में सक्षम है। कंट्रोल रूम में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इसकी गतिविधि का पता चल जाता है। उड़ान भरते समय इसकी आवाज नहीं होती है। जिससे दुश्मन को इसके आने की भनक नहीं लगती है। एक साथ ये पांच ड्रोन एक ही स्थान पर हमला कर सकते हैं। इसमें इस तरह की तकनीक का प्रयोग किया गया है कि रात में भी यह टारगेट को देख सकता है। मौसम का इस पर ज्यादा असर नहीं पड़ता है। दुश्मन का पता चलने के पांच मिनट के भीतर इसे टारगेट को ओर उड़ाया जा सकता है। एक घंटे तक यह ड्रोन बिना रुके उड़ सकता है। जिस स्थान पर यह ड्रोन रखा जाता है, इससे किसी को नुकसान नहीं होता है।
दुश्मन के घर में घुसकर चीथड़े उड़ा देता है 'सुसाइड ड्रोन', 150 Km प्रति  घंटे की रफ्तार; पढ़ें सभी खासियतें - what is suicide drone its  characteristics and features displayed ...

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag