- कपिल के अपहरण वाले वीडियो की असलियन सामने आई

कपिल के अपहरण वाले वीडियो की असलियन सामने आई

विज्ञापन फिल्म की शूटिंग का हिस्सा निकला 
नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव के अपहरण वाले एक वीडियो का सच सामने आ गया गया है। सोशल मीडिया पर आये इस वीडियो में कपिल को एक कुर्सी पर बंधे दिखाया गया है। इस दौरान उन्हें कुछ लोगों ने घेरा हुआ है। इस वीडियो को पूर्व क्रिकेट गौतम गंभीर ने साझा किया था। इसमें उन्होंने कहा था कि उम्मीद करते हैं कि वीडियों में कपिल नहीं होंगे। हम उनके सुरक्षित होने की कामना करते हैं पर अब सामने आया है कि वीडियो में कपिल ही हैं और वीडियो भी असली है पर ये असली अपहरण नहीं बल्कि एक विज्ञापन फिल्म की शूटिंग का सीन था। 


क्या सच में हुआ Kapil Dev का हुआ अपहरण! सोशल मीडिया पर आग की तरह फेल
इस वीडियो को क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए डिज्नी प्लस हॉट स्टार ने शूट किया है और यह उसी का हिस्सा है। इसमें दिखाया गया है कि एक गांव के कुछ लोग जो खुद कपिल के प्रशंसक हैं, उन्होंने उनका अपहरण कर लिया है। वहीं जब पुलिस उन्हें बचाने के लिए पहुंचती है तो वे लोग गांव में बिजली ना जाने की बात कहते हैं जिससे वह मैच देख सकें। साथ ही कहा कि कपिल सुरक्षित हैं। 

ये भी जानिए..................
भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव के अपहरण की सच्चाई आई सामने, देखें वीडियो -  the truth of the kidnapping of former kapil dev came here watch-mobile
वहीं गंभीर के ये वीडियो साझा करने के बाद कुछ प्रशंसकों ने कमेंट करते हुए लिखा था की है कि यह एक विज्ञापन हो सकता है जिसे कुछ प्रचार के लिए शूट किया जा रहा है। वहीं कुछ लोगों ने ऐसे विज्ञापनों के लिए विज्ञापन देने वालों को फटकारा है। वहीं वास्तविकता में कपिल आजकल कमेंट्री करते हुए गोल्फ खेलते हुए दिखते हैं। 
हाथ और मुँह बाँधा, पकड़ कर ले गए... कपिल देव का हो गया अपहरण? जानें माजरा |  Kapil Dev kidnapped? Gautam Gambhir tweets video, know truth

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag