- मालदीव के नए राष्ट्रपति बने मोहम्मद मुइज, भारत समर्थक इब्राहिम की हुई हार

मालदीव के नए राष्ट्रपति बने मोहम्मद मुइज, भारत समर्थक इब्राहिम की हुई हार

माले । मालदीव में विपक्ष के उम्मीदवार मोहम्मद मुइज राष्ट्रप‎ति पद पर का‎बिज हो गए हैं। उन्होंने भारत समर्थक इब्रा‎हिम के ‎खिलाफ 53 प्रतिशत से अधिक वोट हासिल करते हुए शनिवार को राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत लिया। स्थानीय मीडिया से ‎मिली जानकारी के अनुसार इस चुनाव को एक जनमत संग्रह के तौर पर देखा जा रहा था कि देश में भारत या फिर चीन में से किस क्षेत्रीय शक्ति का अधिक प्रभाव रहेगा। जानकारी के अनुसार, निवर्तमान राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह को 46 फीसदी वोट हासिल हुए और मुइज को उनसे 18,000 से अधिक मत मिले। 


Maldives Election:मोहम्मद मुइज मालदीव के नए राष्ट्रपति चुने गए, भारत समर्थक  इब्राहिम सोलिह की चुनाव में हार - Maldives Election Mohamed Muizzu Elected  News President Defeated To ...

आधिकारिक नतीजों की घोषणा रविवार को की जा सकती है। इधर मुइज ने जीत के बाद एक बयान में कहा ‎कि आज के नतीजे के साथ हमें देश के भविष्य का निर्माण करने का मौका मिला है। मालदीव की आजादी सुनिश्चित करने की ताकत मिली है। यह वक्त अपने मतभेदों को दूर रखने और एकजुट होकर काम करने का है। हमें एक शांतिपूर्ण समाज की आवश्यकता है।मुइज ने सोलिह से पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन को घर में नजरबंद करने के बजाय जेल भेजने का भी अनुरोध किया। यह जीत मुइज के लिए हैरान करने वाली है,
ये भी जानिए...........
Maldives News: चुनाव में चीन समर्थक मोहम्‍मद मुइज जीते

 क्योंकि वह एक वैकल्पिक उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरे थे। उच्चतम न्यायालय ने धन शोधन और भ्रष्टाचार के जुर्म में सजा काट रहे यामीन को चुनाव लड़ने से रोक दिया था, जिसके बाद मुइज ने आखिरी वक्त में नामांकन दाखिल किया था। मुइज की पार्टी के एक शीर्ष अधिकारी मोहम्मद शरीफ ने कहा ‎कि आज का परिणाम हमारे लोगों की देशभक्ति को दर्शाता है। यह हमारे सभी पड़ोसियों और द्विपक्षीय साझेदारों से हमारी स्वतंत्रता एवं संप्रभुता का पूरा सम्मान करने का आह्वान करता है। राष्ट्रपति पद के लिए सितंबर की शुरुआत में हुए मतदान के पहले चरण में मुख्य विपक्षी उम्मीदवार मुइज और मौजूदा राष्ट्रपति सोलिह में किसी को भी 50 फीसदी से ज्यादा वोट नहीं मिल पाए थे। 

Mohamed Muizzu New Maldives President: हिंद महासागर इलाके में भारत की बढ़  सकती है टेंशन, चीन समर्थक मोहम्मद मुइज चुने गए मालदीव के नए राष्ट्रपति, New  security tension ...

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag