- आनलाइन गेमिंग पर जीएसटी परिषद के फैसले से समग्र स्टार्ट-अप पारिस्थितिकी तंत्र होगा प्रभावित : आतिशी

- जीएसटी परिषद की बैठक में की जाएगी नोटिस वापस लेने की मांग
नई दिल्ली । दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को दिए गए 1.5 लाख करोड़ रुपये के कर चोरी के नोटिस के संबंध में कहा है ‎कि शा‎निवार को होने वाली वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की बैठक में इन नोटिस को वापस लेने की मांग की जाएगी ।  दिल्ली की वित्त मंत्री ने कहा कि ऑनलाइन गेमिंग क्षेत्र 50,000 युवाओं के रोजगार का जरिया है और यह 17,000 करोड़ का विदेशी निवेश आकर्षित करता है, इसलिए जरूरी है कि इस उद्योग की रक्षा करने के लिए कर चोरी से जुड़े नोटिस वापस लिए जाएं।

ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को दिए गए नोटिस वापस लेने की मांग करेंगे : आतिशी -  डाइनामाइट न्यूज़

उन्होंने कहा कि  ऑनलाइन गेमिंग उद्योग में विदेशी निवेशकों को अस्थिर, अनियमित वातावरण रोकेगा ‎जिससे देश का समग्र स्टार्ट-अप पारिस्थितिकी तंत्र प्रभावित होगा । आतिशी ने कहा कि ऑनलाइन गेमिंग उद्योग पर 28 प्रतिशत कर सहित जीएसटी परिषद के पूर्व के फैसलों ने प्रतिकूल प्रभाव डाला है। जीएसटी परिषद की शनिवार को दिल्ली में बैठक होनी है, जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी।
इससे पहले दो अगस्त को हुई बैठक में परिषद ने कसीनो, हॉर्स रेसिंग और ऑनलाइन गेमिंग पर कर में स्पष्टता लाने के लिए वस्तु एवं सेवा कर कानून में संशोधन को मंजूरी दी थी।
ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों के समर्थन में केजरीवाल - report4india

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag