- पंड्या इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से भी बाहर हुए

पंड्या इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से भी बाहर हुए

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले माह होने वाले मैच से कर सकते हैं वापसी 
नई दिल्ली । भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या अब तक अपनी चोट से नहीं उबरे हैं। इसी कारण पंड्या अब इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को होने वाले एकदिवसीय विश्वकप मुकाबले से भी बाहर हो गये हैं। उनका बाहर होना भारतीय टीम के लिए करारा झटका है। पंड्या को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में टखने में चोट लग गयी थी जिस कारण वह ओवर भी पूरा नहीं कर पाये थे उसके बाद वह न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से भी बाहर रहे। पहले माना जा रहा था कि वह इंग्लैंड के खिलाफ मुaकाबले तक फिट हो जाएंगा पर अब ये संभावना भी समाप्त हो गयी है। वह  इंग्लैंड के बाद श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मैच में भी नहीं रहेंगे।
Hardik Pandya Injury Update Health Fitness Recovery IND Vs ENG World Cup  2023 | IND Vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में होगी हार्दिक पांड्या की  वापसी? जानिए क्या है लेटेस्ट अपडेट

 उनके अब 5 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका और फिर नीदरलैंड के खिलाफ होने वाले विश्व कप के अंतिम दो लीग मैचों के लिए ही उपलब्ध होने की संभावना है। एक रिपोर्ट के अनुसार पंड्या ने अब तक गेंदबाजी करना शुरू नहीं किया है। वहीं चिकित्सा टीम भी उन्हें कुछ समय और देना चाहती है। वह अभी बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैब के दौर से गुजर रहे हैं। उनके मुंबई या कोलकाता में भारतीय टीम से जुड़ने की उम्मीद है। भारतीय टीम प्रबंधन भी पंड्या की वापसी में जल्दबाजी नहीं करना चाहता है क्योंकि टीम को उम्मीद है कि वह अंतिम दो लीग मैच के लिए पूरी तरह फिट हो जाएंगे। टीम प्रबंधन चाहता है कि सेमीफाइनल के लिए वह पूरी तरह से फिट हो जाएं। 
ये भी जानिए...........
इंग्लैंड के खिलाफ भी नहीं खेलेंगे हार्दिक पंड्या, देखें किस मैच में होगी  वापसी

पंड्या का अभी इंग्लैंड के विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में इलाज हो रहा है। शुरू में इस बात की संभावना जताई गई थी कि पंड्या इंग्लैंड के खिलाफ 29 अक्टूबर को होने वाले मैच के लिए फिट हो जाएंगे पर टेस्ट और स्कैन के बाद तय किया गया कि उन्हें अभी ठीक होने के लिए समय दिया जाएगा। पंड्या को बांग्लादेश के खिलाफ मैच में लिटन दास के एक ड्राइव को पैर से रोकने के प्रयास में चोटिल हो गये थे। उसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में मोहम्मद शमी को शामिल किया गया था। 
फैंस के लिए बुरी खबर, न्यूजीलैंड के बाद इंग्लैंड के खिलाफ मैच से भी बाहर हुए  Hardik Pandya, रिप्लेसमेंट का ऐलान

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag