- कांग्रेस से सवाल कर फिर चर्चा में आईं निशा बांगरे

कांग्रेस से सवाल कर फिर चर्चा में आईं निशा बांगरे

भोपाल| मध्य प्रदेश की पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर फिर चर्चा में अपने आपको ला दिया है| पहले इस्तीफा मामले को लेकर चर्चाओं में थीं तो अब कांग्रेस पर सवाल उठाकर उन्होंने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है| 
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि निशा बांगरे कांग्रेस की टिकट पर आमला से चुनाव लड़ सकती हैं| इसी बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए चुनाव लड़ने और पार्टी टिकट के संबंध में खुलासा करते हुए ऐसा कुछ कह दिया है, जिससे राजनीतिक गलियारे में एक बार फिर उनकी चर्चा हो रही है| 
इस्तीफा मंजूर होने के बाद निशा बांगरे ने कांग्रेस पर उठाए सवाल, कमलनाथ से  कहा 'अपना स्टैंड क्लियर करें' - After Resignation Accepted Nisha Bangre  Raised Questions On ...

निशा बांगरे ने पोस्ट में नमस्कार बंधुओं के संबोधन के साथ ही लिखा है, कि ‘सभी के सवाल हैं कि आप किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगी? मैं बताना चाहूंगी कि मुझे कांग्रेस द्वारा आश्वासन दिया गया था कि अंतिम 2 दिनों तक आपके इस्तीफे का इंतजार किया जायेगा। अब आज कांग्रेस की परीक्षा की घड़ी है। कांग्रेस बताए कि मेरे संघर्ष में भाजपा को दलित और महिला विरोधी ठहराने वाली खुद दलितों और महिलाओं की कितनी पक्षधर है? आज कमलनाथ जी से मिलना चाहूंगी। वो अपना स्टैंड क्लियर करें| चुनाव तो आमला सारणी की जनता मेरे चेहरे पर लड़ेगी ही। परिणाम कुछ भी हो, फर्क नहीं पड़ता। जय हिन्द।‘ 


ये भी जानिए...........
निशा बांगरे फिर चर्चा मेंः सोशल मीडिया पर कांग्रेस पर ही उठाए सवाल, लिखा
सोशल मीडिया पर निशा बांगरे की इस पोस्ट को लेकर चर्चा गर्म है कि कांग्रेस पहले ही आमला से अपना प्रत्याशी घोषित कर चुकी है, ऐसे में क्या वो टिकट रिप्लेस कर पाएगी| वैसे पार्टी सूत्र और जानकार तो यही कह रहे हैं कि जब तक बी फार्म नहीं मिल जाता, तब तक पार्टी अपना कैंडिडेट बदल सकती है| अब दिल्ली में होने जा रही पार्टी नेताओं की बैठक में यह फैसला लिया जा सकता है कि निशा बांगरे पार्टी टिकट से चुनाव मैदान में होंगी या वो स्वतंत्र होंगी अपना फैसला लेने के लिये| 
Nisha Bangre May Contest In 2023 MP Assembly Election Meets Congress Leader  Vivek Tankha In Harda | MP Assembly Election 2023: इस्तीफे से चर्चा में आईं  SDM अब बनेंगी विधायक! जानें निशा

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag