- जेट एयरवेज के मालिक की गिरफ्तारी का झांसा देकर 10 लाख की ठगी

जेट एयरवेज के मालिक की गिरफ्तारी का झांसा देकर 10 लाख की ठगी

नई दिल्ली । साइबर जालसाज ने जेट एयरवेज के मालिक नरेश गोयल की एक केस में गिरफ्तारी व सुप्रीम कोर्ट की फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी का नया तरीका ईजाद किया। आरोपी पीड़ित को इस कदर डरा देते हैं कि वह डर के कारण आरोपियों को पैसे दे देते हैं और ठगे जाने के बाद किसी को कुछ नहीं बताते। दक्षिण दिल्ली में इस तरह सॉफ्टवेयर डेवलपर से 10 लाख ठग लिए गए। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।  
जेट एयरवेज इंडिया के संस्थापक नरेश गोयल गिरफ्तार, 538 करोड़ रुपए धोखाधड़ी  के आरोप में ईडी की कार्रवाई - Index


दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस तरह की काफी शिकायतें आ रही हैं। कुछ महीनों में 300 से ज्यादा लोगों से ठगी की जा चुकी है। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी पीड़ित को यह कहकर फोन करते हैं कि वह ट्राई से बोल रहे हैं। वह (पीड़ित) अपने मोबाइल से फोन कर हाईप्रोफाइल लोगोंं को परेशान कर रहा है। उनका नंबर मुंबई में एक्टिव था। उसके खिलाफ मामला दर्ज है। आरोपी कहता है कि वह कॉल को पुलिस अफसर एसआई संदीप राव को ट्रांसफर कर रहे हैं। इसके बाद लाइन पर फर्जी पुलिस अफसर आ जाता है। 
ये भी जानिए...........
जेट एयरवेज इंडिया के संस्थापक नरेश गोयल गिरफ्तार, 538 करोड़ रुपए धोखाधड़ी  के आरोप में ईडी की कार्रवाई - Index
फर्जी अफसर पीड़ित से कहता है कि उसके खिलाफ 20 मामले दर्ज हैं। उसके मोबाइल से हाईप्रोफाइल लोगों को परेशान किया जा रहा है। पीड़ित कहता है कि जिस नंबर से परेशान किया जा रहा है कि वह उसका नहीं है। आरोपी पीड़ित को आधे घंटे डराता है। वह पीड़ित को उसका सही आधार नंबर बताता है। इस पर पीड़ित कहता है कि उसने अपना आधार कहीं नहीं दिया। पीछे से पीड़ित को वाकी-टॉकी व वायरलेस सेट आदि की आवाज सुनाई देती है। आरोपी पीड़ित को यह आवाज जानबूझकर सुनाते हैं। वह पीड़ित को कहते हैं कि उसके खिलाफ ईडी ने मनी लॉड्रिंग का मामला दर्ज किया है। एक केस में दो करोड़ का लेन-देन हुआ है। आरोपी पीड़ित को कहता है कि उसे मुंबई आना पड़ेगा। वह पीड़ित को बहुत ज्यादा डरा देता है।
जेट एयरवेज इंडिया के संस्थापक नरेश गोयल गिरफ्तार, 538 करोड़ रुपए धोखाधड़ी  के आरोप में ईडी की कार्रवाई - Index

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag