- विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने किर्गिस्तान के राष्ट्रपति से की मुलाकात

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने किर्गिस्तान के राष्ट्रपति से की मुलाकात

नई दिल्ली । भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने किर्गिस्तान के राष्ट्रपति सादिर झापारोव से मुलाकात कर बैंकिंग, रक्षा तथा ऊर्जा क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की। इसके पहले किर्गिस्तान की दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे जयशंकर का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

Kyrgyzstan:राष्ट्रपति झापारोव से मिले विदेश मंत्री जयशंकर, बैंकिंग-रक्षा और  ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग पर चर्चा - Foreign Minister Jaishankar Meets Kyrgyzstan  President ...
इस दौरान जयशंकर किर्गिस्तान के नेतृत्व से मुलाकात करने और शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के एक सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले हैं। जयशंकर ने एक्स पर पोस्ट किया, किर्गिस्तान के राष्ट्रपति झापारोव से मुलाकात करके खुशी हुई।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की व्यक्तिगत शुभकामनाएं उन्हें दीं। बैंकिंग, ऊर्जा, स्वास्थ्य और फार्मा, रक्षा, कृषि और निवेश में सहयोग पर चर्चा की। जयशंकर ने एससीओ के सदस्यों देशों के शासनाध्यक्षों की परिषद (सीएचजी)की सफल अध्यक्षता के लिए किर्गिस्तान को भारत का समर्थन जताया।
Kyrgyzstan:राष्ट्रपति झापारोव से मिले विदेश मंत्री जयशंकर, बैंकिंग-रक्षा और  ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग पर चर्चा - Foreign Minister Jaishankar Meets Kyrgyzstan  President ...

विदेश मंत्री जयशंकर ने लिखा, बिश्केक में अपने पुराने मित्र विदेश मंत्री जीनबेक कुलुबाएव को देखकर अच्छा लगा। व्यापार और अर्थव्यवस्था, विकास परियोजनाओं, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में भारत-किर्गिस्तान सहयोग को मजबूत करने के बारे में बात की।साथ ही अफगानिस्तान, पश्चिम एशिया और कनेक्टिविटी पर विचारों का आदान-प्रदान किया।’’

ये भी जानिए...........
Kyrgyzstan:राष्ट्रपति झापारोव से मिले विदेश मंत्री जयशंकर, बैंकिंग-रक्षा और  ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग पर चर्चा - Foreign Minister Jaishankar Meets Kyrgyzstan  President ...
जयशंकर एससीओ शासनाध्यक्षों की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्रतिनिधित्व करने वाले हैं। उन्होंने कहा, एससीओ में सार्थक आदान-प्रदान, किर्गिस्तान नेतृत्व से मुलाकात और हमारे द्विपक्षीय एजेंडे को आगे बढ़ाने की उम्मीद है।’’रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और चीन के विदेश मंत्री वांग यी के भी किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में एससीओ बैठक में शामिल होने की उम्मीद है।

Kyrgyzstan:राष्ट्रपति झापारोव से मिले विदेश मंत्री जयशंकर, बैंकिंग-रक्षा और  ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग पर चर्चा - Foreign Minister Jaishankar Meets Kyrgyzstan  President ...

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag