- बस्तर से राहुल गांधी का वादा

बस्तर से राहुल गांधी का वादा

कांग्रेस सरकार आई तो शिक्षा फ्री और तेंदूपत्ते पर 4 हजार का बोनस 
रायपुर,| राज्य में कांग्रेस की सरकार बनती है तो तेंदूपत्ते पर आदिवासियों को हर साल 4 हजार रुपये का बोनस दिया जाएगा| इसी के साथ ही सरकारी स्कूल में केजी से लेकर सरकारी कॉलेजों में दी जाने वाली शिक्षा मुफ्त कर दी जाएगी| कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधीकोंडागांव जिले के फरसगांव में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे| सभा को संबोधित कर रहे राहुल गांधी ने कहा, कि यदि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनती है तो सरकारी स्कूल और कॉलेज की शिक्षा मुफ्त कर दी जाएगी| फिर चाहे वह मेडिकल कॉलेज हो,  
CG Election 2023: बस्तर में गरजे राहुल गांधी, कांकेर में कहा- हमने जो वादा  किया, उसे पूरा कर के दिखाया - Rahul Gandhi address in Kanker bastar  Chhattisgarh Election 2023 – News18 हिंदी
इंजीनियरिंग, एग्रीक्लचर कॉलेज हों| पढ़ाई के लिए एक रुपया भी आपको खर्च नहीं करना पड़ेगा| यहां राहुल ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एक सरकार ऐसी होती है जो गरीबों, किसानों,  मजदूरों,  छोटे व्यापारियों, बेरोजगारों की मदद करने में अपनी पूरी शक्ति लगा देती है और दूसरी सरकार चुने हुए अरबपतियों, अडानी जैसे लोगों की मदद करने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखती है| उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आते हैं, बड़े-बड़े वादे करते हैं और चले जाते हैं| हर खाते में 15-15 लाख डालने की बात कही थी, कई वादे किए पर एक वादा भी उन्होंने पूरा नहीं किया| 
ये भी जानिए...................
Chhattisgarh Elections 2023 Rahul Gandhi Promise To Give Free Education If  Congress Repeats Win | Chhattisgarh Election 2023: राहुल गांधी का वादा-  'फिर से कांग्रेस की सरकार बनने पर स्कूल-कॉलेज में ...
उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो कहती है उसे करके दिखाती है| राहुल गांधी ने आगे कहा कि पिछले चुनाव में 2500 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदने का वादा किया था, जिसे आपकी सरकार ने पूरा किया है| आज धान की कीमत 2640 रुपए प्रति क्विंटल है| उन्होंने कहा कि कुछ ही समय में यह 3000 रुपए प्रति क्विंटल तक हो जाएगा| उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने किसानों की कर्जमाफी का वादा भी निभाया| मोदी सरकार ने तो 14 लाख अरब रुपए उद्योगपतियों का कर्जा माफ किया और हमने किसानों का कर्ज माफ किया| राहुल ने कहा कि बस्तर के जल, जंगल और जमीन पर आदिवासी का हक है| इसलिए हमने पेशा कानून लाया| 
Bhupesh baghel And TS Singh Deo Tussle : Rahul Gandhi may visit bastar  before taking decision on cm bhupesh baghel and ts singhdeo tussle : दो दिन  के बस्तर दौरे पर आ

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag