-
सीएम शिंदे ने हरी झंडी दिखाकर अमृत कलश ट्रेन को किया रवाना
मुंबई । मेरी माटी, मेरा देश अभियान के तहत महाराष्ट्र के विभिन्न गांवों से एकत्र की गई मिट्टी से युक्त अमृत कलश और 881 स्वयंसेवकों के साथ एक विशेष ट्रेन को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को हरी झंडी दिखाकर लेकर नयी दिल्ली के लिए रवाना किया।
इस अवसर पर राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री एवं मुंबई शहर जिले के संरक्षक मंत्री दीपक केसरकर, बृहन्मुंबई नगर आयुक्त एवं प्रशासक इकबाल सिंह चहल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। श्री शिंदे द्वारा हरी झंडी दिखाए जाने के बाद विशेष ट्रेन मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से रवाना हुई।
उल्लेखनीय है कि मेरी माटी, मेरा देश अभियान के तहत महाराष्ट्र के विभिन्न गांवों से मिट्टी एकत्र की गई थी। देशभक्ति को बढ़ावा देने के लिए मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम नौ अगस्त को अगस्त क्रांति मैदान से शुरू किया गया था।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!